देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ लिरिक्स - Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath Lyrics
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ लिरिक्स
मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथदेना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर नाम और इज्जत क्या मांगे
मेरे जीवन में अब कर दे तू कृपा की बरसात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है
एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है
मेरे दिल की तमन्ना यही है करो सेवा तेरी दिन रात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू
मेरा रास्ता रोशन कर दे छाई अंधेरी रात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो
चाहे जैसे रख बनवारी बस होती रहे मुलाकात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
Hanuman Ji ke Bhakti Bhajan Song
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें