जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज लिरिक्स - Jay Jay Hanuman Gosai Kripa Karo Maharaj Lyrics
जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज लिरिक्स
देहि हरो हनुमान महाप्रभुजो कछु संकट होये हमारो
कौन सो संकट मोर ग़रीब को
कौन सो संकट मोर ग़रीब को
जो तुमसे नही जात है टारो
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे
मन भक्ति से भीना
जो जान तुम्हरी शरण मे आये
जो जान तुम्हरी शरण मे आये
दुख दरद हर लीना हनुमत
दुख दरद हर लीना
महावीर प्रभु हम दुखियन के
दुख दरद हर लीना
महावीर प्रभु हम दुखियन के
तुम हो ग़रीब निवाज़ हनुमत
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
राम लखन वैदेही तुम पर
सदा रहे हरषाए
हृदय चीर के राम सिया का
हृदय चीर के राम सिया का
दर्शन दिया कराए हनुमत
दर्शन दिया कराए
दो कर जोड़ अरज हनुमंता
कहीयो प्रभु से आज हनुमत,
दर्शन दिया कराए
दो कर जोड़ अरज हनुमंता
कहीयो प्रभु से आज हनुमत,
कहीयो प्रभु से आज हनुमत
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
Hanuman ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें