जिसकी नैया राम भरोसे लिरिक्स - Jinaki Naiya Ram Bharose Lyrics
जिसकी नैया राम भरोसे लिरिक्स
जिसकी नैया राम भरोसे डोलभले सकती है डूब नही सकती है ,
कहे हनुमंत विपति प्रबु सोही
जिसकी नैया राम भरोसे
डोल भले सकती है
मत गबराना तू संकट आये है,
संकट भी इक दिन जाल बिछाएगे,
तू है प्रेमी राम लला का
मत गबराना तू संकट आये है,
संकट भी इक दिन जाल बिछाएगे,
तू है प्रेमी राम लला का
तुझ पर असर न होगा
बाल न बांका होगा
देर भले हो जाए गाडी
बाल न बांका होगा
देर भले हो जाए गाडी
छुट नही सकती है
डूब नही सकती है ,
सुनहु भरत भाबी प्रबल
डूब नही सकती है ,
सुनहु भरत भाबी प्रबल
दिल की कहू मुनि नाथ,
हानि लाभ जीवन मरन
हानि लाभ जीवन मरन
यश उप्वश विधि आ गेयु,
कहे हनुमंत विपति प्रबु सोही
जब तब सुमिरन भजन न होई
जई विधि होई नाथ हित मोरा
जई विधि होई नाथ हित मोरा
करहु सोवेग दास मैं तोरा
केलाश देवेंदर साथ रहेगे
केलाश देवेंदर साथ रहेगे
गुरु बिर्ज मोहन से देर न हो सकती
डूब नही सकती है ,
Shri Ram ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें