कलयुग में शिवयुग आया है लिरिक्स - Kalyog Me Shivyug Aaya Hai Lyrics
कलयुग में शिवयुग आया है लिरिक्स
कलयुग में शिवयुग आया है,महादेव ये तेरा रचाया है,
हर भगत ने तुझको पाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥
हर भगत ने तुझको पाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥
शिव मंदिर में तेरे भगत खड़े,
तेरे नाम की अलख जगाए खड़े,
मूलमंत्र उन्हें अब भाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
कलयुग में शिवयुग आया हैं,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥
पंडालों में भारी भीड़ पड़ी,
शिव कृपा की ऐसी होड़ लगी,
कण कण में शंकर समाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
कलयुग में शिवयुग आया हैं,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥
कलयुग में शिवयुग आया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
हर भगत ने तुझको पाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें