मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया लिरिक्स - Mai Sab Kuch Luta Ke Tere Dar Pe Aaya Lyrics
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया लिरिक्स
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आयातुम साथ दोगे मेरा इतना यकीं है
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
आँखों में आंसू इतने धुंधली हुई नज़र
कहाँ जाऊं मोहन अपनी फ़रियाद लेकर
कोई मेरे जैसे की सुनता नहीं है
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
अगर ना बनाओ बाबा बिगड़ी हमारी
चलो मान लूंगा ये है मर्ज़ी तुम्हारी
मगर कैसे मानु तेरे बस में नहीं है
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
'मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
डूब रहा हूँ बाबा भवर से निकालो
तेरे आसरे हूँ मोहन अब तो बचा लो
सहने की अब मेरी ताक़त नहीं है
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया
Radha Krishna ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें