मैं तो हूँ शिव का दास लिरिक्स - Main To Hoon Shiv Ka Das Lyrics

मैं तो हूँ शिव का दास लिरिक्स

शैली शृंगी सिर जटा
और झोली भगवा भेष
कानन कुंडल भगवा रमे
शिव को रक्षया आदेश ॥


भोले का हूँ भोला मैं तो हूँ उनका दास
मेरे निर्मल मे सदा रहता उनका वास ॥

मैं तो हूँ शिव का दास
मैं तो राहु क्यू उदास ॥

करता हूँ मैं भक्ति उनकी
यही मेरी कला है
तुम भी करके देखो भक्ति
यही मेरी सलाह है
फैल ना होता मैं तो कही भी
होता हरदम पास ॥

मैं तो हूँ शिव का दास
मैं तो राहु क्यू उदास
मैं तो हूँ शिव का दास
मैं तो राहु क्यू उदास ॥

नाम लेके तेरा हम इस दुनिया मे भी छा गये
तू करके जो कहते थे जी आप पर वो आ गये
साथ जिन्हे हो भोले का उन्हे चिंता नही भाए
मिलकर सब बोलो मेरे महादेव जी की जय ॥

लोग कहते है पैसा रखो
बुरे वक़्त मे काम आएगा
हम कहते है महादेव पे भरोसा रखो
बुरा वक़्त ही नही फिर आएगा ॥

बुरा वक़्त नही फिर आएगा
बुरा वक़्त नही फिर आएगा ॥
भोले रहते जिसके पास
जल्दी होता उसका विकास
रख तू भरोसा ना हो उदास

नाम जपले तू भी शिव का बानिया उनका दास
तू भी बानिया षिव का दस तू क्यो रहे उदास ॥

मैं तो हूँ शिव का दास
मैं तो राहु क्यू उदास ॥

Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Main To Hoon Shiv Ka Das

 Singer:- Kishan Bhagat

 Lyrics  :-Kishan Bhagat

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics