मेरा राम केवल भजन में मिलेगा लिरिक्स - Mera Ram Keval Bhajan Me Milega Lyrics

मेरा राम केवल भजन में मिलेगा लिरिक्स

ना मन में है तो ना, नमन में मिलेगा। 
ना पाताल में ना, गगन में मिलेगा। 
यह नारद की वीना कहती युगों से, 
ये नारद की वीणा। 
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा।
मेरा राम केवल।

कभी ध्रुव कभी भक्त प्रहलाद द्वारे। 
कभी जाकर शबरी की किस्मत संवारे।
त्रेता विलंब आते हैं दुख की घड़ी में। 
वह दुख और पीड़ा के रुदन में मिलेगा।
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा।
मेरा राम केवल।

सदा वेदनाओं में आंसू संभालो। 
कैसे भी प्रभु जी के चरणों में डालो।
पहुंच जाए तेरी आंहे वहां तक। 
वह आकर के तेरे भवन में मिलेगा।
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा।
मेरा राम केवल।

जो राम जी को बुलाते रहेंगे। 
दयालु है राघव जी आते रहेंगे।
रहो नम्र राही और मीठा वचन हो। 
तो प्रभु मेरा मीठे वचन में मिलेगा।
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा।
मेरा राम केवल।

ना मन में है तो ना, नमन में मिलेगा। 
ना पाताल में ना, गगन में मिलेगा। 
यह नारद की वीना कहती युगों से, 
ये नारद की वीणा। 
मेरा राम केवल भजन में मिलेगा।
मेरा राम केवल।


Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Mera Ram Keval Bhajan Me Milega

 Singer:- Prakash Gandhi

 Lyrics  :-Prakash Gandhi



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics