मेरे शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स - Mere Shambhu Mere Sang Rahna Lyrics

मेरे शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स

मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना

हाँ तू बिन बोले सब देता,
बदले में कुछ भी ना लेता,
तेरी कृपा हम पर बरसे,
तुझसे मिलने को हम तरसे,
तेरे दर आके आये चैना,
तेरे दर आके आये चैना,
हो जपता रहूँ बाबा,
तेरी माला मेरी गहना,

मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना

जो भी है तेरा है,
कुछ भी ना मेरा है,
बिन तेरे कुछ भी नहीं,
तेरी मैं दुनिया में,
देखूँ जहाँ भी,
तो पता हूँ तुझको वहीँ,
मेरी करे रखवाली शम्भु,

तुन्ने है संभाली शम्भु,
किश्ती मेरी कभी डूबे ना,
हो दीप फतेह तेरा हुआ,
दूर अँधेरा हुआ,
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना,
हो तेरे रंग वाला चोला पहना,
तेरे रंग वाला चोला पहना,
तुन्ने ही बनायी दुनिया,
तेरी दुनिया का क्या कहना,

मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना


Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Mere Shambhu Mere Sang Rahna

 Singer:- Hansraj Raghuwanshi

 Lyrics  :-Deep Fateh

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics