मेरे शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स - Mere Shambhu Mere Sang Rahna Lyrics
मेरे शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स
मेरे शंभू मेरे संग रहनामेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना
हाँ तू बिन बोले सब देता,
बदले में कुछ भी ना लेता,
तेरी कृपा हम पर बरसे,
तुझसे मिलने को हम तरसे,
तेरे दर आके आये चैना,
तेरे दर आके आये चैना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना
हाँ तू बिन बोले सब देता,
बदले में कुछ भी ना लेता,
तेरी कृपा हम पर बरसे,
तुझसे मिलने को हम तरसे,
तेरे दर आके आये चैना,
तेरे दर आके आये चैना,
हो जपता रहूँ बाबा,
तेरी माला मेरी गहना,
तेरी माला मेरी गहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना
जो भी है तेरा है,
कुछ भी ना मेरा है,
बिन तेरे कुछ भी नहीं,
तेरी मैं दुनिया में,
देखूँ जहाँ भी,
तो पता हूँ तुझको वहीँ,
मेरी करे रखवाली शम्भु,
तुन्ने है संभाली शम्भु,
किश्ती मेरी कभी डूबे ना,
हो दीप फतेह तेरा हुआ,
दूर अँधेरा हुआ,
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना,
हो तेरे रंग वाला चोला पहना,
तेरे रंग वाला चोला पहना,
तुन्ने ही बनायी दुनिया,
तेरी दुनिया का क्या कहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें