मेरी नैया का तू किनारा है लिरिक्स - Meri Naiya Ka Tu Kinara Hai Lyrics
मेरी नैया का तू किनारा है लिरिक्स
सांस आती सास जाती है
मुझको है कन्हैया इंतजार तेरा
आँसुओ की घटाये पी पी कर
मुझको ऐसा वर या इंतजार तेरा
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरे आँखों मे तू मेरे ख्वाबों मे तू
मेरे दिल की धड़कन मे है तू ही तू
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा ही बुरा हाल
ना होश ना ख्याल है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरी आँखों मे जले तेरे खवाबों के दिये
कितने बैचेन हुए श्याम से मिलने के लिए
मेरे प्यारे कान्हा तू जो एक बार मिले
चैन या जाए मुझको जो तेरा दीदार मिले
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे
कहू मै क्या बता दे मुझे
दीवाने तेरी चाह मे बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ी हु तेरे द्वार पे ना होश न ख्याल है
मेरी नैया तू किनारा है
आई अरदास लेकर मन मे विश्वास लेकर
भर दे झोली मेरी आई हु आस लेकर
दुनिया से पागल होकर सभी को धोका देकर
आई हु द्वार तेरे थोड़ा सा प्यार लेकर
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ी हु तेरे प्यार मे ना होश ना ख्याल है
मेरी नैया तू किनारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
Radha Rani Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें