मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स - Mujhe Apna Bana Le Mere Ram Lyrics

मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स

हो मन माला मेरी सांसें मनके
इक-इक मनका तेरे नाम का
मेरा मुझमें ना कुछ भी
मेरा सब कुछ मेरे राम का
मुझे अपना बना ले मेरे राम

मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम

जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में
जैसी तेरी मर्जी काटायी जा
आगे आगे चलो मेरे राम जी
पीछे पीछे अपनी चलायी जा
तेरा हो गया हू मैं तो सरेआम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम

कल रात देखा तेरा सपना
सपने में सिया जी थे साथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
मैं तो बैठ ही गया था दिल थाम
मैं दुनिया तो की लेना

सोहना मुख नैनों में बसा लिया
अब और कुछ देखना गवारा नहीं
देखे सारे जग के नज़ारे मैं
पर इससे सोहना सुंदर नज़ारा नहीं
मेरी रोशन सुबह और शाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम

Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Mujhe Apna Bana Le Mere Ram

 Singer:- Roshan

 Lyrics  :-Roshan


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics