मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स - Mujhe Apna Bana Le Mere Ram Lyrics
मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स
हो मन माला मेरी सांसें मनके
इक-इक मनका तेरे नाम का
मेरा मुझमें ना कुछ भी
मेरा सब कुछ मेरे राम का
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में
जैसी तेरी मर्जी काटायी जा
आगे आगे चलो मेरे राम जी
पीछे पीछे अपनी चलायी जा
तेरा हो गया हू मैं तो सरेआम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
कल रात देखा तेरा सपना
सपने में सिया जी थे साथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
इक-इक मनका तेरे नाम का
मेरा मुझमें ना कुछ भी
मेरा सब कुछ मेरे राम का
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में
जैसी तेरी मर्जी काटायी जा
आगे आगे चलो मेरे राम जी
पीछे पीछे अपनी चलायी जा
तेरा हो गया हू मैं तो सरेआम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
कल रात देखा तेरा सपना
सपने में सिया जी थे साथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
मैं तो बैठ ही गया था दिल थाम
मैं दुनिया तो की लेना
सोहना मुख नैनों में बसा लिया
अब और कुछ देखना गवारा नहीं
देखे सारे जग के नज़ारे मैं
पर इससे सोहना सुंदर नज़ारा नहीं
मेरी रोशन सुबह और शाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं तो बैठ ही गया था दिल थाम
मैं दुनिया तो की लेना
सोहना मुख नैनों में बसा लिया
अब और कुछ देखना गवारा नहीं
देखे सारे जग के नज़ारे मैं
पर इससे सोहना सुंदर नज़ारा नहीं
मेरी रोशन सुबह और शाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें