न जाने क्यूँ बहुत रोया तुम्हारी याद में मोहन लिरिक्स - Na Jane Kyu Roya Tumhari Yaad Me Mohan Lyrics

 न जाने क्यूँ बहुत रोया तुम्हारी याद में मोहन लिरिक्स

जितना दिया सरकार ने मुझको 
उतनी मेरी औकात नहीं 
ये तो करम है उनका वरना 
मुझमे तो कोई बात नहीं 

न जाने क्यूँ बहुत रोया 
तुम्हारी याद में मोहन
कभी ना निंद भर सोया 
तुम्हारी याद में मोहन

न तुम पूजा से मिल पाते 
न हम कोई पुण्य कर पाते 
मै गठरी पाप की ढोया 
तुम्हारी याद में मोहन
न जाने क्यूँ बहुत रोया 
तुम्हारी याद में मोहन

जमाना रूठ जाए पर 
ना रूठो तुम मेरे दाता 
पुराना जन्म जन्मों का 
कनहैया आप से नाता 
मै ठोकर दुनिया की खाया 
तुम्हारी याद में मोहन

दया कर दो मेरे प्यारे 
तुम्ही दाता कहाते हो 
नैनो मे नीर है मेरे 
मुझे तुम क्यों रुलाते हो 
तड़प अब सह नहीं पाया 
तुम्हारी याद में मोहन

न जाने क्यूँ बहुत रोया 
तुम्हारी याद में मोहन
कभी ना निंद भर सोया 
तुम्हारी याद में मोहन


Radha Krishna ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Na Jane Kyu Roya Tumhari Yaad Me Mohan

 Singer:- Shubham Pratap Singh

 Lyrics  :-Ankush Ji Maharaj

ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics