न जाने क्यूँ बहुत रोया तुम्हारी याद में मोहन लिरिक्स - Na Jane Kyu Roya Tumhari Yaad Me Mohan Lyrics
न जाने क्यूँ बहुत रोया तुम्हारी याद में मोहन लिरिक्स
जितना दिया सरकार ने मुझको
उतनी मेरी औकात नहीं
ये तो करम है उनका वरना
मुझमे तो कोई बात नहीं
न जाने क्यूँ बहुत रोया
तुम्हारी याद में मोहन
कभी ना निंद भर सोया
तुम्हारी याद में मोहन
न तुम पूजा से मिल पाते
न हम कोई पुण्य कर पाते
मै गठरी पाप की ढोया
तुम्हारी याद में मोहन
न जाने क्यूँ बहुत रोया
तुम्हारी याद में मोहन
जमाना रूठ जाए पर
ना रूठो तुम मेरे दाता
पुराना जन्म जन्मों का
कनहैया आप से नाता
मै ठोकर दुनिया की खाया
तुम्हारी याद में मोहन
दया कर दो मेरे प्यारे
तुम्ही दाता कहाते हो
नैनो मे नीर है मेरे
मुझे तुम क्यों रुलाते हो
तड़प अब सह नहीं पाया
तुम्हारी याद में मोहन
न जाने क्यूँ बहुत रोया
तुम्हारी याद में मोहन
कभी ना निंद भर सोया
तुम्हारी याद में मोहन
Radha Krishna ke Bhakti Bhajan Song
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें