ओ आदिशक्ति जगदम्बा मैं तेरी पूजा करता हूँ लिरिक्स - O Aadishakti Jagdamba Mai Teri Puja Karta Hu Lyrics
ओ आदिशक्ति जगदम्बा मैं तेरी पूजा करता हूँ लिरिक्स
ओ आदिशक्ति जगदम्बा मैं तेरी पूजा करता हूँमुझे लगन लगी माँ तेरी तेरे धुन मे रहता हूँ
ओ आदिशक्ति जगदम्बा मैं तेरी पूजा करता हूँ
माता तेरे द्वारे पे दुखियों के दुख मिटते है
निर्धन कर तेरी सेवा धनवान बना करते हैं।
ओ शेरोवाली मैं तेरे विश्वास में रहता हूँ।।
मुझे लगन लगी माँ तेरी तेरे धुन मे रहता हूँ
सिद्ध मनोरथ सबके करती ऐसी है तेरी शक्ति
हे मां मुझको ऐसा वर दो करू सदा मैं भक्ति
तुझसे ही दिन और तुझसे ही मैं रात करता हूं |
मुझे लगन लगी माँ तेरी तेरे धुन मे रहता हूँ
ब्रह्मा विष्णु द्वार खड़े शिव ने भी ध्यान लगाया है
देव ऋषि भी जय जय करते ऐसी तेरी माया है
बेटा हूं तेरा तेरे ही टुकड़ों पे पलता हूं
संयोग हूं तेरा तेरे ही टुकड़ों पे पलता हूं
मुझे लगन लगी माँ तेरी तेरे धुन मे रहता हूँ
Mata Rani ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें