प्रेम मे डूबा मै प्रेमानन्द हुआ लिरिक्स - Prem Me Duba Mai Premanand Hua Lyrics
प्रेम मे डूबा मै प्रेमानन्द हुआ लिरिक्स
गाने की तर्ज - मै थारे पाव की जूती ना
राधा नाम राधा नाम
मोहमाया मे भटका हुआ
तृष्णा राधा रटन से पूर्ण हुआ
राधा नाम है आनंद भरा
प्रेम मे डूबा मै प्रेमानन्द हुआ
तू ही राधा राशिश्वरी
तू ही रम्या परमेश्वरी
तू ही सत्या वृंदा राधा
सत्यभामा सर्वधा वृंदा राधा हो
राधा नाम लगे प्यारा
तू ही जीने का सहारा
वृंदावन मे शरण पाए
जो भी जग से है हारा
जग से हारा हो ..
ना सर्प पालो ना धन को संभालो
राधा राधा बोलो कटु शब्द ना निकालो
राधा ही शक्ति है जीवन की भक्ति है
राधा राधा रटने से मिल जाए मुक्ति है
जब से नाम तेरा रटने लगा
राधा रानी के चरण पड़ा
तब से जीवन ये राधा के नाम हुआ
राधा नाम है आनंद भरा
प्रेम मे डूबा मै प्रेमानन्द हुआ
राधा रानी ब्रिज रानी
तुमसे जुड़ी है कहानी
हरती मेरी सारी बाधा
राधा बिन है जीवन आधा
रूप राधा का सलोना
बिन नाम जीवन सुना
ना है तन की कोई माया
मुझे राधा का है होना
राधा तेरी भक्ति मे शक्ति अपार है
मै भक्त तेरा तू मेरी सरकार है
मेरी सरकार राधा मेरी सरकार है
एक दृष्टि जो डालेंगी वो
पीड़ा हरलेंगी मेरी राधा रानी
राधा नाम है आनंद भरा
प्रेम मे डूबा मै प्रेमानन्द हुआ
रूप राधा का सलोना
बिन नाम जीवन सुना
ना है तन की कोई माया
मुझे राधा का है होना
Radha Krishna ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें