राधा की छवि देख मचल गयो सांवरिया लिरिक्स - Radha Ki Chavi Dekh Machal Gayo Sawariya Lyrics
राधा की छवि देख मचल गयो सांवरिया लिरिक्स
राधा की छवि देखमचल गयो सांवरिया
हंस मुस्काये प्रेम रास चाखूं
हंस मुस्काये प्रेम रास चाखूं
तोहे नैनं में ऐसे राखूं
ज्यों काजल की रेख
पड़ेगी तोसे भांवरिया
राधा की छवि देख मचल गयो सांवरिया
तू गोरी वृषभान दुलारी
तू गोरी वृषभान दुलारी
मैं छलिया मेरी चितवन कारी
कारो ही मेरो भेष
कारो ही मेरो भेष
कारी ये मेरी कांवरिया
राधा की छवि देख
राधा की छवि देख
मचल गयो सांवरिया
मैं राधा तेरे घर में आऊं
मैं राधा तेरे घर में आऊं
आँगन में बांसुरी बजाऊं
नाचूं मैं दिल खोल
कि जैसे बावरिया
राधा की छवि देख
मचल गयो सांवरिया
अपनी सब सखियाँ बुलाई ले
अपनी सब सखियाँ बुलाई ले
हिल मिल मोह संग नाच नचाई ले
गढ़े प्रेम की रेख
ठुमक चले पामरिया
राधा की छवि देख
राधा की छवि देख
मचल गयो सांवरिया
Krishna Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें