शंकर साथ चल दो ना लिरिक्स - Shankar Sath Chal Do Na Lyrics
शंकर साथ चल दो ना लिरिक्स
सब कुछ ही तूमने बनाया है
और सब मे बाट दिया
खुद का कुछ ना रक्खा
सबकुछ ही त्याग दिया
देवो को जिसने महल दिए
रहवासी वो वन का
कुबेर पे है कृपा जिसकी
लोभी ना वो धन का
तुम लोभ से दूर रहों शंकर
मुझे लोभ तुम्हारा है
तेरा नाम ही जपते रहता हु
ये रोग हमारा है
अभिलाषा जीवन काल की
बस शंकर का भजन करू
माया संसार से मुक्त करो
अब कितने जतन करु
शंकर साथ चल दो ना
हा मुझसे बात करलों ना
मेरा साया ही बन जाओ
मुझी मे वास करलों ना
वृषभ नंदी से वर जैसे
तेरे चरणों मे खो जाऊ
विषंगी नाग राजा सा
तेरा संगी मे हो जाऊ
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें