सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है लिरिक्स - Suna Hai Humne O Bhole Teri Kashi Me Mukti Hai Lyrics

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है लिरिक्स

सुना है हमने ओ भोले 
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी मुक्ति को पाने को 
मैं काशी नगरी आया हूं,
मेरे भोले बम्म भोले 
मैं काशी नगरी आया हूं,

सुना है हमने ओ भोले ते
री काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पानी को 
मैं काशी नगरी आया हूं,
मेरे भोले बम्म भोले 
मैं काशी नगरी आया हूं,

सुना है हमने ओ भोले 
तेरी काशी में भक्ती है,
उसी भक्ति को पाने को 
मैं काशी नगरी आया हूं,
मेरे भोले ओ बम्म भोले 
मैं तेरी काशी में आया हूं ,

  1. भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स
  2. सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स
  3. प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स
  4. सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स
  5. पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स
  6. बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स
  7. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स
  8. भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स
  9. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
  10. दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Suna Hai Humne O Bhole Teri Kashi Me Mukti Hai

 Singer:- Pujya Pandit Pradeep Ji Mishra

 Lyrics  :-Pujya Pandit Pradeep Ji Mishra

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics