सुना है तेरे दर पे आके मोहन लिरिक्स - Suna Hai Tere Dar Pe Aake Mohan Lyrics

सुना है तेरे दर पे आके मोहन लिरिक्स

सुना है तेरे दर पे आके मोहन 
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को ए मुरली वाले
हमारी आंखे तरस रही हैं।।
सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही हैं।

झुकी है पलके भरे है आंसू
कभी तो होगा मिलन ये सोचूं,
उठाओ पर्दा ए मुरली वाले
हमारी सांसे ठहर रही हैं।।
सुना है तेरे दर में आपके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही हैं।

कहूंगा मैं तुमसे अपने दिल की
तुम्हारी बाते तुम्ही से होगी,
तुम्हारे भक्तों की भीड़ मोहन
वृंदावन में पहुंच रही हैं।।
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही हैं।

ये धन ये दौलत ये बंगला गाड़ी
और एक तरफ है तेरी सेवादारी,
जिसके हो मांझी तुम मुरली वाले
उसको भंवर की चिंता नहीं हैं।।

सुना है तेरे दर पे आके मोहन
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को ए मुरली वाले
हमारी आंख तरस रही हैं।
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।

Radha Krishna ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Suna Hai Tere Dar Pe Aake Mohan

 Singer:- ushpendra Chauhan

 Lyrics  :-ushpendra Chauhan


सुना है तेरे दर पे आके मोहन




टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics