तेरी मेहरबानी है लिरिक्स - Teri Meharbani Hai Lyrics
तेरी मेहरबानी है लिरिक्स
तू ना मेरा जीवन था
तू बन के बहार मिला
मेरी नाव भवर मे थी
बन के पतवार मिला
पहले गम के आँसू थे
अब खुशियों का पानी है
जो कुछ भी मै हु बाबा
तेरी मेहरबानी है
तुम से ही मिली खुशियां
तुमसे ही जिंदगानी है
जो कुछ भी मै हु बाबा
तेरी मेहरबानी है
तुम से ही मिली खुशियां
जीवन का हर सपना
तुमने साकार किया
मुझ जैसे निर्गुण को
कितना गुणवान किया
तूने लिख मोहबत से
मेरी ये कहानी है
जो कुछ भी मै हु बाबा
तेरी मेहरबानी है
तुम से ही मिली खुशिया
तुमसे ही जिंदगानी है
जो कुछ भी मै हु बाबा
तेरी मेहरबानी है
तुम से ही मिली खुशियां
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें