तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले लिरिक्स - Tujhko Jisne Bhi Musibat Me Pukara Bhole Lyrics
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
नि सा सा रे सा सानि सा सा रे सा सा
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
हर मुसीबत में दिया उसको सहारा भोले
दर पे आते है तेरे नाम के गन गाते है
दर पे आते है तेरे नाम के गन गाते है
है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से
सबके किरदार को तूने ही संवारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
गीत लिखता हु महाकाल के गन जाता हु
गीत लिखता हु महाकाल के गन जाता हु
खूब चमा मेरी किस्मत का सितारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
सा ग प् सा नि नि
नि ध
प् ध म प् ग म रे
नि सा सा रे सा सा
नि सा सा रे सा सा
तेरे दर का दरबान बना ले औ भोले
हर मुश्किल आसान बना दे
जब चहु दर्शन तुम्हारा हो जाये
उज्जैनी में घर बनवा दे औ भोले
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें