आ जाओ बजरंगी अब तेरा सहारा है लिरिक्स - Aa Jao Bajarangi Ab Tera Sahara Hai Lyrics

आ जाओ बजरंगी अब तेरा सहारा है लिरिक्स

मझधार मे है नैया 
और दूर किनारा है 
आ जाओ बजरंगी 
अब तेरा सहारा है

संकट मोचन आओ 
दुखियों ने याद किया 
हे पवनपुत्र मन से 
हमने फरीयाद किया 
तुमने तो हम जैसे 
लाखों को उबरा है 
आ जाओ बजरंगी 
अब तेरा सहारा है

जैसे सीता माँ को 
जा धीर बँधाया था 
और जैसे विभीषण को
सतमार्ग बताया था 
वैसी ही आस लिए 
हमने भी पुकारा है 
आ जाओ बजरंगी 
अब तेरा सहारा है

जिस भी गुलशन के तुम 
रखवाले बन जाते 
भूले से वहाँ फिर तो 
दुख दर्द नहीं आते 
भारी हर संकट पे 
एक तेरा इशारा है 
आ जाओ बजरंगी 
अब तेरा सहारा है


Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :-Aa Jao Bajarangi Ab Tera Sahara Hai

 Singer:- Ram Kumar Lakha

 Lyrics  :-Ravi Gulshan



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics