बंगला दिया गाड़ी दी देवी भजन लिरिक्स - Bangla Diya Gadi Di Devi Bhajan Lyrics

बंगला दिया गाड़ी दी देवी भजन लिरिक्स

बंगला दिया गाड़ी दी, 
कारोबार दिया, 
दौलत दी शोहरत दी, 
अच्छा परिवार दिया, 
छोड़ी नही कमी मैया, 
मेहर बरसाने में, 
किस्मत वाला हूँ ये, 
चर्चा है ज़माने में, 
फिर भी रहूँ मैं परेशान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ।।

कुछ भी नहीं था पास मेरे तब, 
दर पे तेरे आता था, 
विनती करता आहें भरता, 
तुझको अजमाता था, 

धीरे धीरे जो चाहा वो पाता गया, 
लोभ मोह में चित मेरा भरमाता गया, 
हो गया ये मन बेईमान मेरी माँ, 
हो गया ये मन बेईमान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ ।।

तेरी दया से माँ मैंने कई, 
लाख करोड़ कमाए, 
एक नही कमाई नाम की दौलत, 
अब ये समझ में आए, 
इक पल का भी चैन नहीं आराम नही, 
धन मेरे पास में है पर तेरा नाम नही, 
सच को गया हूँ पहचान मेरी माँ, 
सच को गया हूँ पहचान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ।।

भटक गया था लाल तुम्हारा, 
शरण तेरी आया है, 
माँ तेरे दर पे आके 'लख्खा', 
झोली फैलाया है, 
हो गई जो भूल जाओ भूल मेरी माँ, 
झोली में डालो चरणों की धुल मेरी माँ, 
कर दो 'सरल' पे अहसान मेरी माँ, 
कर दो 'सरल' पे अहसान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ।।

बंगला दिया गाड़ी दी, 
कारोबार दिया, 
दौलत दी शोहरत दी, 
अच्छा परिवार दिया, 
छोड़ी नही कमी मैया, 
मेहर बरसाने में, 
किस्मत वाला हूँ ये, 
चर्चा है ज़माने में, 
फिर भी रहूँ मैं परेशान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ, 
चरणों का दे दे मुझे ध्यान मेरी माँ।।

Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Bhole Baba Tere Darbar Me jo Aate Hai

 Singer:-  Lakhbir Singh Lakkha

 Lyrics  :- Saral Kavi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics