दादा नाम के दिवाने मस्ती मे गा रहे है लिरिक्स - Dada Naam Ke Diwane Masti Me Ga Rahe Hai Lyrics
दादा नाम के दिवाने मस्ती मे गा रहे है लिरिक्स
दादा नाम के दिवाने,
मस्ती मे गा रहे है
दुनियाँ के रंजो गम से,
बेगाने गा रहे है
दुनियाँ से रिस्ता नाता है क्या
दादाजी सबके माता-पिता
इनका रूप है मनोहर
मन को लुभा रहे है,
दादा नाम के दिवाने
मस्ती मे गा रहे है
इनसा जहा मे ज्ञानी नही
दादाजी जैसे दानी नहीं
इनका नाम है सहारा
भव से तरा रहे है,
दादा नाम के दिवाने
मस्ती मे गा रहे है
जन्नत है दादा दरबार मे
मालिक जहाँ के दादा मेरे
देवो के देवता है
रहमत लुटा रहे है,
दादा नाम के दिवाने
मस्ती मे गा रहे है
आओ सभी तुम भाई मेरे,
दादाजी का नाम गाओ प्यारे
दिनो के वाली दादा
रहमत लुटा रहे है,
दादा नाम के दिवाने
मस्ती मे गा रहे है
Dadaji Dhuniwale Ke Bhakti Bhajan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें