धन धन भोलेनाथ बाँट दियो लिरिक्स - Dhan Dhan Bholenath Bat Diyo Lyrics

धन धन भोलेनाथ बाँट दियो लिरिक्स

धन धन भोलेनाथ बाँट दियो
तीन लोक इक पल भर में ।
ऐसो दीनदयालू मेरे दाता,
भरे खजाना पल भर में ॥

अमृत तो देवताओं को दे दिये,
आप हलाहल पान करे ।
ब्रह्म ज्ञान दे दिया उसी को,
जिसने आपका ध्यान धरे ।

भागीरथ को गंगा दे दई,
सब जग ने अस्नान करे ।
ब़डे ब़डे पापियों को तारे,
पल भर में कल्याण करे ।
अपने तन पर वस्त्र न रक्खा,
मगन रहे बाघंबर में ॥
ऐसो दीनदयालू मेरे दाता
भरे खजाना पल भर में
धन धन भोलेनाथ बाँट दियो

प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया,
बना वेद का अधीकारी ।
विष्णु को दिये चक्र सुदर्शन,
लक्ष्मी सी सुंदर नारी ।

इन्द्र को दे दिये काम धेनु,
और ऐरावत सा बलकारी ।
कुबेर को सारी वसुधा का,
कर दिया तुमने भंडारी ।
आप भजन मे मस्त रहो ,
और भंग पियो नित खप्पर में ॥
ऐसो दीनदयालू मेरे दाता
भरे खजाना पल भर में
धन धन भोलेनाथ बाँट दियो

नारद जी को वीणा दे दई,
गंधर्वों को राग दिये ।
ब्राह्मण को दिया कर्म काण्ड,
और सन्यासी को त्याग दिये ।

लंका ग़ढ रावन को दे दिये,
बीस भूजा दस सीश दिये ।
रामचंद्रजी को धनुष बान,
और हनुमान को गदा दिये ।

मन मोहन को मुरली दे दई,
मोर मुकुट बक्शीश किये ।
ऐसो दीनदयालू मेरे दाता
भरे खजाना पल भर में
धन धन भोलेनाथ बाँट दियो

धन धन भोलेनाथ बाँट दियो
तीन लोक इक पल भर में ।
ऐसे दीनदयाल मेरे दाता,
भरे खजाना पल भर में ॥


शिव ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Dhan Dhan Bholenath Bat Diyo

 Singer:- Prakash Gandhi

 Lyrics  :-Gandhi Brothers



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics