फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा है लिरिक्स - Fir Kaun Bigadega Jab Ram Sahara Hai Lyrics

फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा है लिरिक्स

निर्बल हो कर कोई, 
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल होकर कोई।।

पतवार पे हो रघुवर 
तूफान से क्या डरना 
जब काम हो रघुवर का 
तो क्या जीना क्या मरना 
रघुनाथ के भक्तों का 
वो बुलंद सितारा है 

निर्बल हो कर कोई, 
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल होकर कोई।।

कोई राम राम कहता,
कोई शिव शिव कहता है,
कोई कृष्णा राधे राधे,
कोई ध्यान लगाता है,
ये भी  हमे  प्यारा है,
वो भी  हमे प्यारा है,

निर्बल हो कर कोई, 
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल होकर कोई।।

मैने जीवन सौप दिया,
रघुनाथ के हाथों में,
कब पार लगाएंगे 
नैया मेरी हाथों से 
रघुनाथ के भक्तों का,
कोई कुछ न बिगाड़ा,

निर्बल हो कर कोई, 
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल होकर कोई।।

तकलीफ़े जीवन मे 
आणि और जानी है 
डरना मुसीबत से 
तेरी नादानी है 
हनी तू भी कभी दुख मे
हिम्मत नहीं हारा है 

निर्बल हो कर कोई, 
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल होकर कोई।।


Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Fir Kaun Bigadega Jab Ram Sahara Hai

 Singer:- Prakash Gandhi

 Lyrics  :

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics