जुड़ गया जब से नाता राम से लिरिक्स - Jud Gaya Jab Se Nata Ram Se Lyrics
जुड़ गया जब से नाता राम से लिरिक्स
जुड़ गया जब से नाता राम सेमतलब नहीं मुझे किसी काम से
राम की जब से दया मिली है,
किस्मत मेरी तब से खुली है
राम कृपा से दुख की ये रातें,
राम कृपा से दुख की ये रातें,
जीवन में खुशियों में ढली हैं
अंतर्मन की डोर बंधी
अंतर्मन की डोर बंधी
प्रभु राम के धाम से
जुड़ गया जब से नाता राम से,
जुड़ गया जब से नाता राम से,
जुड़ गया जब से नाता राम से
बस इतनी ही विनय करें हम,
बस इतनी ही विनय करें हम,
ध्यान राम का सदा धरें हम
राम की दृष्टि जो हो जाए
राम की दृष्टि जो हो जाए
राम नाम मन धीर धरें हम
हर दिन का आरंभ करें
हर दिन का आरंभ करें
श्री राम के नाम से
जुड़ गया जब से नाता राम से
जुड़ गया जब से नाता राम से
मतलब नहीं मुझे किसी काम से
दीन हीन दुखियों के दाता,
दीन हीन दुखियों के दाता,
करुणा सिंधु भाग्य विधाता
आनंद मंगल के घन बरसें,
आनंद मंगल के घन बरसें,
जब जुड़ जाता राम से नाता
राम नाम है मुक्ति दिलाता
राम नाम है मुक्ति दिलाता
क्रोध और काम से
जुड़ गया जब से नाता राम से
मतलब नहीं मुझे किसी काम से
जुड़ गया जब से नाता राम से
मतलब नहीं मुझे किसी काम से
Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें