सीने में सियाराम बस्ते लिरिक्स -Seene Me Siyaram Baste Lyrics
सीने में सियाराम बस्ते लिरिक्स
तुझे माने भरत सम भाईकरे तुझपे भरोसा रघुराई
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
सीने में सियाराम बस्ते
राम का पुजारी है ये
राम का दीवाना है
राम के शरण मे ही
इसका ठिकाना है
कोई तुझसा नहीं बलशाली
श्री राम जी करे रखवाली
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
सीने में सियाराम बस्ते
राम के बिना तो इसे
कुछ भी ना भाता है
राम नहीं पाए माला
तोड़ बिखराता है
माँ सिता जी की आँख का तारा
श्री राम जी का तू ही है सहारा
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
सीने में सियाराम बस्ते
रामजी की विपदा को
पल मे मिटाता है
कर ना सके जो कोई
कर के दिखाता है
करे दरश तेरा ना कोई सानी
सारे जग मे ना दूजा बलवानी
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
सीने में सियाराम बस्ते
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें