तेरा भवन सजा जिन फूलो से लिरिक्स - Tera Bhawan Saja Jin Phoolo Se Lyrics
तेरा भवन सजा जिन फूलो से लिरिक्स
तेरा भवन सजा जिन फूलो से,उन फूलो की महिमा ख़ास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ,
उन फूलो को देवता नमन करे
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ,
उन फूलो को देवता नमन करे
तेरी माला बनी जिन फूलो की,
तू झूलती जिन में माला पहन
तू झूलती जिन में माला पहन
क्या शान है माँ उन झूलो की,
कभी ऐसी दया हम पर होगी
कभी ऐसी दया हम पर होगी
तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ,
तेरा भवन सजा जिन फूलो से...
कुछ फूल जो साँची निश्ठा के
तेरा भवन सजा जिन फूलो से...
कुछ फूल जो साँची निश्ठा के
तेरी पावन पिंडियो पे है चढ़े,
माँ तेरी महक में उनकी महक घूली
माँ तेरी महक में उनकी महक घूली
ये भाग्यवान है सबसे बड़े,
हर भाग की रेखा बदलने की
दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ,
तेरा भवन सजा जिन फूलो से....
हो नित गगन की छत से सतरंगे
तेरा भवन सजा जिन फूलो से....
हो नित गगन की छत से सतरंगे
तेरे मंदिरो में फूल जो बरसे माँ,
उन फूलो को माथे लगाने को
उन फूलो को माथे लगाने को
तेरे नाम के दीवाने तरसे माँ,
लक्खा पे रहेगी तेरी दया
लक्खा पे रहेगी तेरी दया
निर्दोष को ये विश्वाश है माँ,
तेरा भवन सजा जिन फूलो से,
तेरा भवन सजा जिन फूलो से,
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें