तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम लिरिक्स - Teri Chinta Harenge Hanuman Bol Jai Jai Siya Ram Lyrics
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम लिरिक्स
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
संकट हरते हार एक जन का
संकट मोचन बजरंग बाला
संकट मोचन बजरंग बाला
बन जाएंगे बिगड़े काम
तू बोल जय जय सियाराम
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
कलयुग के राजा है बजरंगी
अब सुनलों भक्तों की विनती
अब सुनलों भक्तों की विनती
सारे कष्ट हरो हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
इस जग मे नहीं तुम सा बलवान
हो शिव के ग्यारवे रुद्र अवतार
हो शिव के ग्यारवे रुद्र अवतार
तेरे चरणों मे मेरा प्रणाम
तू बोल जय जय सियाराम
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
सारा जग गाए तेरी महिमा
तुम दूर करो सबकी चिंता
तुम दूर करो सबकी चिंता
अब जप ले रे आठों याम
तू बोल जय जय सियाराम
तेरी चिंता हरेंगे हनुमान
तू बोल जय जय सियाराम
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें