कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे आरती लिरिक्स - Kaisi Ye Der Lagayi Maa Durge Aarti Lyrics

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे आरती लिरिक्स

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

भव सागर में गीरा पड़ा हूँ,
काम आदि गृह में गीरा पड़ा हूँ।
मोह आदि जाल में जकड़ा पड़ा हूँ।
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

ना मुझ में बल है, ना मुझ में विद्या,
ना मुझ ने भक्ति ना मुझ में शक्ति।
शरण तुम्हारी आन पड़ा हूँ,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

ना कोई मेरा कुटुम्भ साथी,
ना ही मेरा शरीर साथी।
आप ही उभारो पकड़ के बाहें,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

चरण कमल की नौका बना कर,
माँ पार कर दो ख़ुशी मना कर।
यम दूतों को मार भगा कर,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

सदा ही तेरे गुणों को गाऊं,
सदा ही तेरे स्वरूप को ध्याऊं।
नित प्रति मैया तुझको मनाऊ,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

ना मैं किसी का ना कोई मेरा,
छाया है चारो ओर अँधेरा।
पकड़ के ज्योति दिखा दो रस्ता,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।

शरण पड़े हैं माँ हम तुम्हारी,
करदों नैया पार हमारी।
कैसी यह देरी लगाई माँ दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

कैसी ये देर लगाई माँ दुर्गे, 
हे मात मेरी हे मात मेरी।


Mata Rani Ki Aarti Bhakti Bhajan Song

 Song  :-  Kaisi Ye Der Lagayi Maa Durge Aarti

 Singer:- Lakhbir Singh Lakkha

 Lyrics  :-



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics