गजानन्द स्वामी कर दो करम भजन लिरिक्स - Gajanand Swami Karado Karam Bhajan Lyrics
गजानन्द स्वामी कर दो करम भजन लिरिक्स
नमस्कार करते है चरणों में हम,गजानन्द स्वामी कर दो करम।।
तीनो लोको की किनी परिक्रमा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु और ब्रम्हा,
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।।
माता गौरा की आँख के तारे,
दर्शन करके प्राणन प्यारे,
तुम्हरे चरणों में सदा रहे हम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।।
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम,
गजानन्द स्वामी कर दो करम।।
Ganesh ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें