केदारा भजन लिरिक्स - Kedara Bhajan Lyrics ( Hansraj Raghuwashi )

केदारा भजन लिरिक्स

तेरे रंग में मैं रंग जाऊं,
कुछ ऐसा जादू सा कर दो,
मैं तेरे द्वारे आया बाबा,
झोली खाली भरदो,
एक तू मेरा, बस तू मेरा
सब तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।

केदारा… केदारा…
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा ,
केदारा…केदारा…
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा।

चौखट पे तेरी, मैं आया भोले बाबा,
किस्मत के ताले खुल गए,
दुनिया से मांगू क्या सहारा,
मुझको तो तुम्ही मिल गए,
चौखट पे तेरी, मैं आया भोले बाबा,
किस्मत के ताले खुल गए,
दुनिया से मांगू क्या सहारा,
मुझको तो तुम्ही मिल गए,
तेरे रंग में मैं रंग जाऊं तो,
मैं रंग जाऊं ऐसा,
तेरे इश्क में मैं हो जाऊं,
मैं हो जाऊं कुर्बान,
एक तू मेरा, बस तू मेरा
सब तेरा ही सहारा।

केदारा…केदारा…
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा,
केदारा…केदारा…
जन्मों जन्मों का साथ है हमारा।

शिव ही था शिव ही है,
शिव हमेशा रहेगा,
मैं रहूँ या ना रहूँ,
वो हमेशा रहेगा,
शिव जोगी वसदा ऐ,
शिव जोगी वसदा ऐ,
वसदा उचियाँ उचियाँ धारा,
केदारनाथ है नाम जिसका,
केदारनाथ है नाम जिसका,
दुनिया का रखवाला,
ये डमरुवाला भोला भाला,
पार्वती का घरवाला,
ये डमरुवाला भोला भाला,
पार्वती का घरवाला,

शिव जोगी वसदा ऐ,
वसदा उचियाँ उचियाँ धारा,
शिव जोगी वसदा ऐ,
वसदा उचियाँ उचियाँ धारा।


Shiv Ji ke Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Kedara Bhajan 

 Singer:-  Hansraj Raghuwashi 

 Lyrics  :- Hansraj Raghuwashi 


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics