सब तीरथ होते है माँ बाप के चरणों में भजन लिरिक्स - Sab Tirath Hote Hai Maa Baap Ke Charano Me Bhajan lyrics

सब तीरथ होते है माँ बाप के चरणों में भजन लिरिक्स

फिल्मी तर्ज - रातों को उठ उठ कर दिन के लिए रोते है 

ले माला रोते हैं,  नित जाप के चरणों में  सब तीरथ होते है,  माँ बाप के चरणों में  है बाप दुखी घर में,  भूखी रोय रही अम्मा  बेटा गोबर्धन की,  दे रहो है परकम्मा  इस पुण्य को खोते हैं,  माँ बाप के चरणों में  सब तीरथ होते है,  माँ बाप के चरणों में  मंदिर में जो बैठा है,  कोई देव न दूजा है  उससे भी किन्ही है मा बाप की पूजा है  गणपति समझाते हैं,  माँ बाप के चरणों में  सब तीरथ होते है,  माँ बाप के चरणों में  न चारों धाम मिलें,  फिर भी तुम जी लेना  माँ बाप के चरणों का,  चरणामृत पी लेना  सब तीरथ होते है,  माँ बाप के चरणों में


ले माला रोते हैं, 
नित जाप के चरणों में 
सब तीरथ होते है, 
माँ बाप के चरणों में

है बाप दुखी घर में, 
भूखी रोय रही अम्मा 
बेटा गोबर्धन की, 
दे रहो है परकम्मा 
इस पुण्य को खोते हैं, 
माँ बाप के चरणों में 
सब तीरथ होते है, 
माँ बाप के चरणों में

मंदिर में जो बैठा है, 
कोई देव न दूजा है 
उससे भी किन्ही है
मा बाप की पूजा है 
गणपति समझाते हैं, 
माँ बाप के चरणों में 
सब तीरथ होते है, 
माँ बाप के चरणों में

न चारों धाम मिलें, 
फिर भी तुम जी लेना 
माँ बाप के चरणों का, 
चरणामृत पी लेना 
सब तीरथ होते है, 
माँ बाप के चरणों में


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Sab Tirath Hote Hai Maa Baap Ke Charano Me Bhaja

 Singer:- Khushal Bharti

 Lyrics  :-



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics