तू साथ रहे जो शंभू भजन लिरिक्स - Tu Sath Rahe Jo Shambhu Bhajan Lyrics
तू साथ रहे जो शंभू भजन लिरिक्स तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी तेरी कृपा से बने काम हैं, तेरी वजह से मेरा नाम है सुख दुःख की साया मेरी, कोई ना मेरा था, मुझको मिला तब, सहारा तेरा शिवा, तू हाथ पकड़ ले शंभू मैं दूर नहीं रह पाऊँगी तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी चरणों में तेरे शंभू, जीवन बिताऊं मैं, तेरी साधना में शिव, ऐसे खो जाऊं मैं भक्ति में तेरी निशदिन, नाचूंगी गीत सुनाऊँगी तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी है ना सहारा कोई, कुछ ना हमारा है, जितने करम है, सब तेरा हीं छाया है, चरणों में तेरे भोले, हाथों से पुष्प चढ़ाउंगी- तू साथ रहे जो शंभू हर मुश्किल से लड़ जाउंगी- मेरे महादेव मेरे महादेव शिव शम्भू मेरे महादेव मेरे महादेव मेरे महादेव शिव शम्भू मेरे महादेव Shiv Ji ke Bhakti Bhajan Song Details Song :- Tu Sath Rahe Jo Shambhu Bhajan Singer:- Aavya Dubey Lyrics :- Ravi Chauhan ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी ...