तू खंडवा बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स - Tu Khandwa Bulata Rahe Aur Mai Ata Rahu Bhajan Lyrics
तू खंडवा बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स
ओ दादा…इतनी कृपा मैंतेरी पाता रहु,
तू खंडवा बुलाता रहे ओ
तू खंडवा बुलाता रहे ओ
और मैं आता रहूं…….
भाने लगी हैं
तेरे दर की गलियां,
तुम्हारे दरश से
तुम्हारे दरश से
खिले मन की कलियाँ,
ओ दादा… दीदार तेरा
ओ दादा… दीदार तेरा
यूँ ही पाता रहूं,
जबसे तेरी चौखट पे
तू खंडवा बुलाता रहे ओ
और मैं आता रहूं…….
जबसे तेरी चौखट पे
सर ये झुका है,
तबसे मेरा कोई
तबसे मेरा कोई
काम ना रुका है,
ओ दादा… सर तेरे दर पे
ओ दादा… सर तेरे दर पे
यूं झुकाता रहूं,
जब से तेरा दर है मिला
तू खंडवा बुलाता रहे ओ
और मैं आता रहूं…….
मेरा तन मन है खिला
- गुरु पुनम की रात सुहानी लिरिक्स
- बिल्कुल बगल में मकान दादाजी मेरे घर आना लिरिक्स
- भजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहरजी का नाम लिरिक्स
- वो बात करो पैदा तुम अपनी जुबानो में लिरिक्स
- दादाजी के चरणों में सभी हमारे तिरथ धाम लिरिक्स
- भर दो झोली मेरी धुनिवाले आज बनकर मै आया सवाली लिरिक्स
- दादाजी का नाम भजलो हरिहरजी का नाम लिरिक्स
- धुनिवाले दादाजी का नाम भजले मनवा लिरिक्स
- तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है लिरिक्स
- दादाजी के दर चला जा सवाली लिरिक्स
- दादाजी मेरे सरकार मेरी बिनती सुनो एक बार लिरिक्स
- दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है लिरिक्स
- खंडवा नगरिया में दादा दरबार लिरिक्स
- मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे लिरिक्स
- दादा महाराज तेरी जय जयकार होवे दिन रात लिरिक्स
Dadaji Dhuniwale ke Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें