रहते हो किस गली में क्या नाम है तुम्हारा भजन लिरिक्स - Rahate Ho Kis Gali Me Kya Naam Hai Tumhara Bhajan Lyrics
रहते हो किस गली में क्या नाम है तुम्हारा भजन लिरिक्स
रहते हो किस गली में,क्या नाम है तुम्हारा,
बंसी बजाने वाले,
क्या है तेरा ठिकाना,
रहते हों किस गली में,
क्या नाम है तुम्हारा।।
गोकुल में तुझको ढूंढा,
मथुरा में तुझको ढूंढा,
गईयाँ चराने वाले,
ये दिल तेरा दीवाना,
रहते हों किस गली में,
क्या नाम है तुम्हारा।।
सुनते है नाम तेरा,
बचपन का नाम कान्हा,
आवाज मेरी सुनके,
तुझको पड़ेगा आना,
रहते हों किस गली में,
क्या नाम है तुम्हारा।।
मिश्री मिला के कान्हा,
माखन तुझे खिलाऊं, '
परदेसी' कह रहा है,
दर्शन मुझे दिलाना,
रहते हों किस गली में,
क्या नाम है तुम्हारा।।
रहते हो किस गली में,
रहते हो किस गली में,
क्या नाम है तुम्हारा,
बंसी बजाने वाले,
है क्या तेरा ठिकाना,
रहते हों किस गली में,
क्या नाम है तुम्हारा।।
Radha Krishna ji ke Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें