मेरे बाँके बिहारी मैंने सूरत तेरी निहारी भजन लिरिक्स - Mere Banke Bihari Maine Surat Teri Nihari Bhajan Lyrics
मेरे बाँके बिहारी मैंने सूरत तेरी निहारी भजन लिरिक्स
मेरे बाँके बिहारीमैंने सूरत तेरी निहारी
मेरे बाँके बिहारी
इक अर्ज मेरी सुन लो
दिलदार हे कन्हैया
कर दो अधम की नैया
भव पार हे कन्हैया
मैं हूँ शरण तिहारी
मेरे बाँके बिहारी
तेरे बिना इस जीवन में
बेकार हूँ कन्हैया
अच्छा या बुरा जैसा
तेरा यार हूँ कन्हैया
चढ़ गई तेरी खुमारी
मेरे बाँके बिहारी
बंसी वाले क्यों नहीं आते
रोज हमारी आहा में
कब से तरसे बैठे हैं
इक दर्शन की चाह में
कितने जन्म बीत गए और
कितने वर्ष बिताये हैं
अब आकर बस जाओ प्यारे
हम भक्तों की निगाहों में
आओ कृष्ण मुरारी
मेरे बाँके बिहारी
ओ बाँके बिहारी
मेरे बाँके बिहारी
Radha Krishna ji ke Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें