तेरी गलियों में आने जाने से मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स - Teri Galiyo Me Ane Jane Se Mere Banke Bihari Bhajan Lyrics

तेरी गलियों में आने जाने से मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स

तेरी गलियों में आने जाने से,
दुश्मनी हो गई जमाने से

मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम   

शोके दीदार दे रहा है सदा,
मिलने आ जा किसी बहाने से
दुश्मनी हो गई जमाने से
तेरी गलियों में आने जाने से
दुश्मनी हो गई जमाने से

मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम   

फैल जाता है खुशबुओ की तरह
इश्क छुपता नही छुपाने से
दुश्मनी हो गई जमाने से
तेरी गलियों में आने जाने से
दुश्मनी हो गई जमाने से

मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम   

तेरी गलियों में आने जाने से
दुश्मनी हो गई जमाने से
इनके कदमो मे सर झुकाने से 
दोस्ती हो गई जमाने से 
तेरी गलियों में आने जाने से
दुश्मनी हो गई जमाने से

मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम   

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics