संदेश

दीवाना राधे का मुरली वाला भजन लिरिक्स - Diwana Radhe Ka Murali Wala Bhajan Lyrics

चित्र
दीवाना राधे का मुरली वाला भजन लिरिक्स दीवाना राधे का दीवाना राधे का मुरली वाला श्याम, गुजरियां नचले रे गुजरिया नचले रे, गोवर्धन के नाम दीवाना राधे का राधे राधे जपता है सखियों से कहता है  प्यारी लगे राधा रानी, रासलीला करता है राधा संग नाचता है  कान्हा करे मनमानी, ग्वाल बाल तंग हुये ब्रिजवासी दंग हुए , मगन हुए घनश्याम, दीवाना राधे का...... मैया जी हैरान हुई गैयाँ परेशान हुई  कान्हा हुए बेकाबू सोच रही रुकमनी सौत मेरी कोण बनी  किसने किया ये जादू, किसकी ये प्रीत में है खोये खोये श्याम मेरे  छोड़ा द्वारकाधाम, दीवाना राधे का....... माखन से मुख मोड़ा मठादही खाना छोड़ा  सुधबुध सब बिसराई रे, ग्वालो की ये टोली छोड़ी कान्हा ने ठिठोली छोड़ी  बरसाने वाली मनभाई रे, यमुना के तट घट भूले कान्हा नटखट  भूल गए ब्रिज धाम, दीवाना राधे का..... राधा संग रास करे ग्वालो को उदास करे  कान्हा की लीला नयारी रे, गोपियों को तंग करे मन में उमंग भरे  बड़े ही रंगीले गिरधारी रे, मथुरा में शोर मचे नन्द किशोर नाचे  बैरागी घनश्याम, दीवाना राधे का....... राधे राधे जपता ...

कन्हैया आये मेरे द्वार भजन लिरिक्स - Kanhaiya Aaye Mere Dwar Bhajan Lyrics

चित्र
 कन्हैया आये मेरे द्वार भजन लिरिक्स कन्हैया आए मेरे द्वार रे, मैं तो लाज़ के मारे, डूबी डूबी जाउँ, कन्हैया आए मेरे द्वार रे कहती है मीरा बली बली जाऊँ, पइयाँ पडू या नैना बिछाऊँ, कैसे करूँ इजहार, आये मेरे द्वार रे, कन्हैया आए मेरे द्वार रे.... उनका हुआ है मुझको दर्शन, मुझको किया है आज सुहागन, पूरा हुआ सिंगार, आये मेरे द्वार रे , कन्हैया आए मेरे द्वार रे.. कन्हैया आये मेरे द्वार भजन लिरिक्स - Kanhaiya Aaye Mere Dwar Bhajan Lyrics Hindi Krishna Bhajan: KANHAIYA AAYE MERE DWAR  Singer: NAVDEEP KAUR DANG  Lyricist: MOBIN TARIQ ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

ये कुंज गली कृष्ण भजन लिरिक्स - Ye Kunj Gali Krishna Bhajan Lyrics

चित्र
ये कुंज गली कृष्ण भजन लिरिक्स ये कुञ्ज गली सँकरी सँकरी, छुप गया कान्हाँ पकड़ी पकड़ी, तेरी चोरी हो श्याम, ढूँढा सारा गाँव हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ना श्याम मिले ना बाँसुरिया, ना बाँसुरिया की मीठी तान हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ढूँढा सारा गाँव हो, तुझे पल पल चाहूँ तेरी शरण में आऊँ, जो दिखे श्याम तो पगली हो जाऊँ, तुझपे अर्पण, मेरे तन मन, दिखे मुझको दर्पण दर्पण, तेरी सूरत श्याम हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ढूँढा सारा गाँव हो, चाहे जहाँ भी जाऊँ तुझमे खो जाऊँ, मेरे नटखट मोहन, तुझे भूल ना पाऊँ, अब दूर करो मेरी उलझन, पाऊँ तुमको हर जनम जनम, मेरे घनश्याम हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ये कुञ्ज गली सँकरी सँकरी, छुप गया कान्हाँ पकड़ी पकड़ी, तेरी चोरी हो श्याम, ढूँढा सारा गाँव हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ना श्याम मिले ना बाँसुरिया, ना बाँसुरिया की मीठी तान हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ढूँढा सारा गाँव हो, ये कुंज गली कृष्ण भजन लिरिक्स - Ye Kunj Gali Krishna Bhajan Lyrics Hindi  Krishna Bhajan: Ye Kunj Gali  Singer: Loksh Garg  Lyricist: Loksh Garg ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश ज...

आला रे आला गणेशा भजन लिरिक्स - Aala Re Aala Ganesha Bhajan Lyrics

चित्र
आला रे आला गणेशा भजन लिरिक्स तू ही ज्वाला सा है तू ही ज्वाला सा है  मेरे देवा है मुसवारी तेरी  सारे अंधेरो में तू उजाला सा है  सारी श्रृष्टि है देवा आभारी तेरी  आये तेरे शरण देवा तू ले शरण  लाल बागा चा राजा गणेशा  आला रे आला रे आला रे आला रे  आला रे आला गणेशा  आला रे आला गणेशा देवा रे देवा मेरे देवा रे देवा  तेरी आरती हम सब उतारे  देवा रे देवा मेरे देवा रे देवा  आये तेरे शरण छु ले तेरे शरण  लाल बागा चा राजा गणेशा  आला रे आला रे आला रे आला रे  आला रे आला गणेशा  आला रे आला गणेशा आला रे आला गणेशा भजन लिरिक्स - Aala Re Aala Ganesha Bhajan Lyrics Hindi Song - AALA RE AALA GANESHA (आला रे आला गणेशा)  Singer-Sachet Tandon  Music - Poonam  Lyricist - Shabbir Ahmed ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्...

गणपति मेरे अंगना पधारो भजन लिरिक्स - Ganpati Mere Aangna Padharo Bhajan Lyrics

चित्र
गणपति मेरे अंगना पधारो भजन लिरिक्स गणपति मेरे अंगना पधारो, आस तुम से लगाये हुए है, काज करदो हमारे भी पुरे  तेरे चरणों में हम तो खड़े है कितनी श्रद्धा से मंडप सजाया  अपने घर में ही उत्सव मनाया, सच्चे मन से ये दीपक जलाया  भोग मोदक का तुम को लगाया, रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओ हाथ जोड़े ये विनती किये है, गणपति मेरे अंगना पधारो विघ्न हरता हो तुम दुःख हरते, अपने भगतो का मंगल हो करते, हे चतुर्भुज सिद्धि विनायक  उसकी सुखो से झोली हो भरते, रहते शुभ लाभ संग में तुम्हारे, हाथ पुस्तक मोदक लिए है, गणपति मेरे अंगना पधारो करते वन्दन है गौरी के लाला मेरे जीवन में करदो उजाला, पिता भोले है गणपति तुम्हारे सभी देवो के तुम ही हो प्यारे, इस भगत की भी सुध लेलो बाप्पा , काज कितनो के तुम ने किये है गणपति मेरे अंगना पधारो गणपति मेरे अंगना पधारो गणेश भजन लिरिक्स  Ganpati Mere Aangna Padharo Bhajan Lyrics Hindi  Ganesh Bhajan: Ganpati Mere Angna Padharo  Singer: Sanjay Giri  Lyricist: Sanjay Giri ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी र...

मानो तो मै गंगा माँ हु ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स - Mano To Mai Ganaga Maa Hu Naa Mano To Bahata Pani Bhajan Lyrics

चित्र
मानो तो मै गंगा माँ हु ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स मानो तो मै गंगा माँ हु  ना मानो तो बहता पानी जो स्वर्ग ने दी धरती को,  जो स्वर्ग ने दी धरती को, मै हू प्यार की वही निशानी, मानो तो मै गंगा मा हू ना मानो तो बहता पानी, युग युग से मई बहती आई  नील गगन के नीचे, सदियो से यह मेरी धारा  प्यार की धरती सिंचे, मेरी ल़हेर ल़हेर पे लिखी है,  मेरी ल़हेर ल़हेर पे लिखी है, इस देश की अमर कहानी मानो तो मै गंगा मा हू ना मानो तो बहता पानी हर हर गंगे हर हर गंगे हर हर गंगे  कोई वाना कर मेरे जल से, कोई मूरत को नहलाए, कही मोची चमड़े धोए,  कही पंडित प्यास बुझाए, यह जात धरम के झगड़े,  यह जात धरम के झगड़े, इंसान की है नादानी, मानो तो मै गंगा मा हू ना मानो तो बहता पानी हर हर गंगे हर हर गंगे हर हर गंगे  गौतम अशोक अकबर ने,  यहा प्यार के फूल खिलाए, तुलसी ग़ालिब मीरा ने,  यहा ज्ञान के दीप जलाए, मेरे तट पे आज भी गूँजे,  मेरे तट पे आज भी गूँजे, नानक कबीर की वाणी,  नानक कबीर की वाणी, मानो तो मै गंगा मा हू ना मानो तो बहता पानी ह...

जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स - Jara Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar bhajan Lyrics

चित्र
जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स जय जय गणेश जय श्री गणेश आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर कर दो तुम किरपा भटके न हम दरबदर  , तू को पूजे दुनिया सारी हे महिमा बड़ी तुम्हारी जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर दूर है मंजिल दूर किनारे  हम तो है बस तेरे सहारे, मेरी मुरादे करदो पूरी  आये है हम तेरे द्वारे, बीच में नैया भवर में डूब न जाए  आप ही बोलो गणेशा हम कहा जाये, तेरे चरणों के पुजारे सुनो विनती यही हमारी  जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर, तुम विघ्नेश्वर हो हे विघंहर्ता हर संकट को हर लेते हो, आया जो भी द्वार तुम्हारे  उस की झोली भर देते हो हम भी चोकठ पे खड़े है देर ना करना दूर चरणों से हमे भी आप न करना हो भगतो के हित कारी करो मूषक की सवारी जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर भजन लिरिक्स  Jara Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar bhajan Lyrics Ganesh Bhajan: Humpe Kar Do Ganesha Daya Ki Nazar  Singer: Sanjay Giri  Ly...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं