संदेश

क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू लिरिक्स - Kya Paya Hai Dar Tere Aake Tu Jaane Ya Mai Jaanu Lyrics

चित्र
क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू लिरिक्स क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू सब चाहते हैं जीत जहाँ में किसको पसन् यहाँ हारना क्या जीता हूँ खुद को हरा कर तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू अपनी हस्ती कर दी समर्पित तेरे नाम की ज्योत में निखरा हूँ मैं खुद को बुझा कर तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू प्रेम समर्पण की सब पूँजी तुझपे लुटा दी सांवरे कितना धनी हूँ सबकुछ लुटा के तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू सोनू करे बस चर्चा तुम्हारी और ना गुण कोई ख़ास है काबिल हुआ हूँ गुण तेरे गाकर तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Tu Jaane Ya Main Jaanu   Singer:-  Sona Jadhav   Lyrics  :- Aaditya Modi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी...

पलकों का घर तैयार साँवरे लिरिक्स - Palko Ka Ghar Taiyar Saware Lyrics

चित्र
पलकों का घर तैयार साँवरे लिरिक्स पलकों का घर तैयार साँवरे  मेरी अखियाँ करें इन्तज़ार साँवरे पलकों का घर तैयार साँवरे.. आँखों के अंसुवन जल से, तेरे चरण पखारूंगा मैं  पलकों की कंघी से तेरे बाल सँवारूँगा मैं  मोका सेवा का दे, एकबार साँवरे  पलकों का घर तैयार साँवरे मेरी पलकों का घर तैयार साँवरे पुतली के दरवाज़े उपर, पलकों का है पहरा  प्रेम है ये नि स्वार्थ हमारा, सागर सा है गहरा है  हम तेरे हुए तलबगार सॉंवरे  पलकों का घर तैयार साँवरे बढ़े भाव से , बड़े चाव से, तेरा लाड़ करेंगे  जहाँ रखोगे क़दम कन्हैया, वहीं पे हाथ रखेंगे  ख़्वाहिश पूरी करों एक बार साँवरे  पलकों का घर तैयार साँवरे मेरी पलकों का घर तैयार साँवरे महलों जैसे ठाठ नहीं, धर देखने तो आओ रहना ना चाहो कम से कम, आज़माने आओ  मोहित दिल से करे मनुहार साँवरे  पलकों का घर तैयार साँवरे मेरी पलकों का घर तैयार साँवरे मेरी अखियाँ करें इन्तज़ार साँवरे पलकों का घर तैयार साँवरे... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Palkon Ka Ghar Taiyar Saware    Singer:...

डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स - Dam Dam Damaru Baje Mere Bhole Ke Darbar Me Lyrics

डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में कण कण में बसते है भोले बाबा संसार में जिसे मोह ना मायाजाल का ओ भक्त है महाकाल का.. वो शम्भू है वो शंकर है उनसे ही तो धरती अम्बर है वो भक्तो का रखवाला है वो है तो ये जग में उजाला है जिसे डर नहीं भुजाल का ओ भक्त है महाकाल का जिसे मोह ना मायाजाल का ओ भक्त है महाकाल का.. हो मेरे दिल में हमेशा तेरा वास रहे मेरे सर पे हमेशा तेरे हाथ रहे हो मेरी मंजिल हो चाहे कितनी मुश्किल महाकाल हमेशा मेरे साथ रहे हो बात मेरी छोटी पर मन है मेरा शिवाला बाण मुझे क्या मारे महाकाल है रखवाला जो करता तिलक भस्म का ओ भक्त है महाकाल का जिसे मोह ना मायाजाल का ओ भक्त है महाकाल का.. डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में कण कण में बसते है भोले बाबा संसार में जिसे मोह ना मायाजाल का ओ भक्त है महाकाल का.. Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Dam Dam Damaru Baje Mere Bhole Ke Darbar Me   Singer:-  kinjal Dave   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भ...

काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी लिरिक्स - Kashi Wale Devghar Wale Damarudhari Lyrics

चित्र
काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी लिरिक्स काशी वाले देवघर वाले  भोले डमरूधारी  खेल तेरे हैं नाथ निराले शिव शंकर त्रिपुरारी जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले, खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू  जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले, खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू जो भी तेरा ध्यान धरे, उसका सुर नर मान करें जन्म मरण से वह उभरें भोले , चरण तुम्हारे जो भर ले दया करो विष पीने वाले, भक्तजनों के रखवाले तुम बिन नैया कौन संभाले , जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू ऐसे हो औ घर दानी , देते हो वर मनमानी, असमासूर था अभिमानी, तो भस्म कराई शैतानी, तो पार्वती बन विष्णु आए, दगाबाज को मजा चखा है, भांग धतूरा आपके खाए, जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू अपनी विपदा किसे सुनाएं, मन में एक आशा है लाई श्री चरणों की धूल मिले जो, नयन हमारे दर्शन पाए, आस हमारी पूरी कर दो , मेरी खाली झोली भर दो,  एक नजर मुझ पर भी कर दो जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू जो भी आया ते...

जहाँ जुटेंगे श्याम के प्रेमी लिरिक्स - Jaha Jutenge Shyam Ke Premi Lyrics

चित्र
जहाँ जुटेंगे श्याम के प्रेमी लिरिक्स जहाँ जुटेंगे श्याम के प्रेमी  करेंगे प्रेम पुकार आएंगे जय हो  आएंगे जय हो आएंगे सांवलिया सरकार कोई करेगा श्याम से बतिया ज्योत जगावे कोई रतिया भजन भाव से कोई रिझावे कोई करे मनुहार आएंगे सांवलिया सरकार कोई भगत की सेवा करेगा कोई छप्पन भोग धरेगा कोई डुलावे चंवर श्याम के कोई करे जयकार आएंगे सांवलिया सरकार नाच नाच कोई श्याम रिझावे कोई संवारिये को सजावे किस्मत को अपनी चमकावे होव हर्ष अपार आएंगे सांवलिया सरकार अपनी अपनी सेवा देंगे नैनो से दिल की कह देंगे अंश सुनाई होगी सबकी पूरा है एतबार आएंगे सांवलिया सरकार Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Jaha Jutenge Shyam Ke Premi   Singer:-  Shweta Agrawal   Lyrics  :- Dr. Vijay Agrawal "Ansh" ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन ह...

पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स - Parvati Boli Shankar Se Lyrics

चित्र
पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स पार्वती बोली शंकर से सुनिये भोलेनाथ जी रहना है हर एक जन्म में मुझे तुम्हारे साथ जी वचन दिजिये ना छोड़ेंगे कभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जी जैसे मस्तक पर चंदा है गंगा बसी जटाओं में वैसा रखना है अभिनाशी मुझे प्रेम की छाँव में कोई नहीं तुमसा तीनों लोको में दसों दिशाओ में महलों से ज्यादा सुख है कैलाश की खुली हवा में तुम हो जहाँ वहाँ होती है तुम हो जहाँ वहाँ होती है अमृत की बरसात जी रहना है हर एक जन्म में मुझे तुम्हारे साथ जी वचन दिजिये ना छोडोगे कभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जी देव हो तुम देवों के भोले अमर हो अंतरयामी हो भाग्यवान है हम त्रिपुरारी आप हमारे स्वामी हो पुष्प विमानो से प्यारी हमको नंदी की सवारी जी युगो युगो से पार्वती भोले तुमपे बलिहारी जी जब लाओ तुम ही लाना जब लाओ तुम ही लाना  द्वारे मेरे बारात जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें  तुम बिन मेरी नहीं गति अग्निकुण्ड में होके भस्म  तुम हुई थी ...

भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा लिरिक्स - Bhole Bhandari Da dam Dam Damaru Bajada Lyrics

चित्र
भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा लिरिक्स भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, शम्भू भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, डम डम डमरू बजदा..... तीन लोक ब्रह्मांड नचाया, देवी देव दा मन हर्षाया, डमरू बजाके भोला मेरा हो..... आप कैलाश ते नचदा, भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, शम्भू भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, डम डम डमरू बजदा.. मस्तक चंदा शोभा पावे, जटा से गंगा बहती जावे, तारे टीम टीम करदे डमरू हो...... बदला वांगु गज़दा, भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, शम्भू भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, डम डम डमरू बजदा.. भक्त प्यारे नचदे गौन्दे, नच नच के शिवा मनोन्दे, लाडला पवन चरणी बेके हो..... करदा रहवे सजदा, भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, शम्भू भंडारी दा डम डम डमरू बजदा, डम डम डमरू बजदा.. भोले भंडारी दा डम डम डमरू बजदा लिरिक्स -  Bhole Bhandari Da dam Dam Damaru Bajada Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bhole Bhandari Da Damaru Bajada   Singer:-  Ladla Pawan   Lyrics  :- Ladla Pawan ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठ...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं