मुझे ऐसी लगन तू लगा दे लिरिक्स - Mujhe Aisi Lagan Tu Laga De Lyrics
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे लिरिक्स मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं, मन में प्रेम वाला दीप जला दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं॥ जैसे जल बिन मछली पल ना जिए, वैसे तड़पुं मैं घडी घडी तेरे लिए, नशा प्रेम वाला ऐसा चढ़ा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं, मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं..... तेरे चरणों की धूलि मैं मैं मिल जाऊं, अब आस यही कहीं दूर ना जाऊं, ऐसी भक्ति का रंग चढ़ा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं, मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं..... तूने दिल को चुराया मैंने कुछ ना कहा, तूने बड़ा तड़पाया मैंने कुछ ना कहा, अब ऐसी झलक तू दिखा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं, मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल ना रहूं..... Radha Krishna ji Ke Bhakti Bhajan Song Song :- Mujhe Aisi Lagan Tu Laga De Singer:- Mukul Dwivedi Lyrics :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव ज...