भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा लिरिक्स - Bharose Hum To Baba Ke Jo Hoga Dekha Jayega Lyrics

भरोसे हम तो बाबा के जो होगा देखा जाएगा लिरिक्स

भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जायेगा।

वो हारे का सहारा,
सलोना प्यारा प्यारा,
गरीबों का गुजारा,
चलाने वाला वो,
संभालेगा वो ही आके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जायेगा।

वो बांहो में झुलाए,
या चरणी लगाए,
हंसाए या रुलाए,
के चाहे जो भी हो,
वो जाने जिस तरह राखे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जायेगा।

हमारा यहां क्या है,
उसी का तो दिया है,
दयालु दरिया है,
उसी का दिल तो,
पड़े है हम शरण याके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जायेगा।

मिलेंगे बिछड़े भी,
कटेंगे झगड़े भी,
बसेंगे उजड़े भी,
बसाएगा भी वो,
फिक़र लहरी करे काहे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जायेगा।


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Bharose Hum To Baba Ke

 Singer:-  Uma Lahari

 Lyrics  :- 

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List