जग घूम लिया सारा मैंने तेरे जैसा कोई और नहीं लिरिक्स - Jag Ghum Liya Sara Maine Tere Jaisa Koi Aur Nahi Lyrics

जग घूम लिया सारा मैंने तेरे जैसा कोई और नहीं लिरिक्स

जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
दात्तार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नही,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

जब से मैं तेरे दर आया हूँ,
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ,
चाहा जो मैने सब पाया हूँ,
क्यों और कहीं जाऊ बाबा,
तेरे सिवा ठिकाना ठोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

नाम तेरा लेता रहता हूँ,
जैसे चलाए मैं चलता हूँ,
जैसे चलाये मैं चलता हूँ,
थामें रहना पकड़े रहना,
तुम छोड़ना मेरी डोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

ओ रे सुंदर श्याम सलोने,
बस गया दिल के कोने कोने,
बस गया दिल के कौने कौने,
लहरी मर्जी कहो मज़बूरी,
इस दिल पे चलता ज़ोर नही,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।

जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।
दात्तार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।



Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Jag Ghum Liya Sara Maine

 Singer:-  Uma Lahari

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics