ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स - O Mere Saware Mil Gayi Chhav re Lyrics

ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स

ओ मेरे सावरे, मिल गई छाव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।

मैं परेशान था, मेरा कोई था,
ऐसे में हाथ तूने, जो पकड़ा मेरा,
गर्दिशे मिल गई, मंजिले मिल गई,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

तुम जहाँ भी रहो, साथ मैं भी रहूँ,
छोड़ मुझको ना, जाना मेरे साँवरे,
भूल जो गए अगर, फेरना ना नज़र,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

मेरे मन मोहना, माया का मोह ना,
लहरी जनमों जनम, बस तुम्हारा रहूँ,
मेरी ये प्रार्थना, है ये आराधना,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।


 
Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- O Mere Saware Mil Gayi Chhav re

 Singer:-  Uma Lahari

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics