ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स - O Mere Saware Mil Gayi Chhav re Lyrics
ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे लिरिक्स
ओ मेरे सावरे, मिल गई छाव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।
मैं परेशान था, मेरा कोई था,
ऐसे में हाथ तूने, जो पकड़ा मेरा,
गर्दिशे मिल गई, मंजिले मिल गई,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
तुम जहाँ भी रहो, साथ मैं भी रहूँ,
छोड़ मुझको ना, जाना मेरे साँवरे,
भूल जो गए अगर, फेरना ना नज़र,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
मेरे मन मोहना, माया का मोह ना,
लहरी जनमों जनम, बस तुम्हारा रहूँ,
मेरी ये प्रार्थना, है ये आराधना,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।
मैं परेशान था, मेरा कोई था,
ऐसे में हाथ तूने, जो पकड़ा मेरा,
गर्दिशे मिल गई, मंजिले मिल गई,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
तुम जहाँ भी रहो, साथ मैं भी रहूँ,
छोड़ मुझको ना, जाना मेरे साँवरे,
भूल जो गए अगर, फेरना ना नज़र,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
मेरे मन मोहना, माया का मोह ना,
लहरी जनमों जनम, बस तुम्हारा रहूँ,
मेरी ये प्रार्थना, है ये आराधना,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया,
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै,
ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया।
देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे,
मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें