कर दो क्षमा किशोरी – राधा भक्ति भजन Lyrics
कर दो क्षमा किशोरी भजन Lyrics | राधा भक्ति भजन कर दो क्षमा किशोरी – राधा भक्ति भजन Lyrics यह भजन राधा भक्ति और प्रेम का अद्भुत संगम है। भक्तों के लिए यह भजन दिल को शांति और आध्यात्मिक आनंद देता है। नीचे इसके पूरे lyrics और अर्थ दिए गए हैं। Lyrics कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे..... बड़ी आस ले के आई दरबार में तुमारे.... तुमरी किरपा से शामा, चलती है सारी सृष्टि सदियों से रो रही हूं, डारो कृपा की दृष्टि उद्दार ओर पतन है सब हाथ में तुम्हारे सपने में भी थकुं न, श्री राधा नाम जप से मै भी संवारू जीवन , गहवर में घोर तप से मेरी भी झोंपड़ी हो, बरसाने में तुम्हारे रसिकों के झुरमतों में, मुझ को छिपा लो राधे चेतन की चाह न हो, जड़ ही बना लो राधे जी भर परख लिए है, संसार के सहारे भजन का अर्थ (Meaning) यह भजन राधा प्रेम और भक्ति के भाव को दर्शाता है। “कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे” – यह प्रार्थना है कि राधा से सभी पाप और गलतियों की क्षमा मांगी जा रही है। “तुमरी किरपा से शामा, चलती है सारी सृष्टि” – राधा की कृपा से सृष्टि का संचालन होता है। भजन में यह सं...