संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कर दो क्षमा किशोरी – राधा भक्ति भजन Lyrics

  कर दो क्षमा किशोरी भजन Lyrics | राधा भक्ति भजन कर दो क्षमा किशोरी – राधा भक्ति भजन Lyrics यह भजन राधा भक्ति और प्रेम का अद्भुत संगम है। भक्तों के लिए यह भजन दिल को शांति और आध्यात्मिक आनंद देता है। नीचे इसके पूरे lyrics और अर्थ दिए गए हैं। Lyrics कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे..... बड़ी आस ले के आई दरबार में तुमारे.... तुमरी किरपा से शामा, चलती है सारी सृष्टि सदियों से रो रही हूं, डारो कृपा की दृष्टि उद्दार ओर पतन है सब हाथ में तुम्हारे सपने में भी थकुं न, श्री राधा नाम जप से मै भी संवारू जीवन , गहवर में घोर तप से मेरी भी झोंपड़ी हो, बरसाने में तुम्हारे रसिकों के झुरमतों में, मुझ को छिपा लो राधे चेतन की चाह न हो, जड़ ही बना लो राधे जी भर परख लिए है, संसार के सहारे भजन का अर्थ (Meaning) यह भजन राधा प्रेम और भक्ति के भाव को दर्शाता है। “कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे” – यह प्रार्थना है कि राधा से सभी पाप और गलतियों की क्षमा मांगी जा रही है। “तुमरी किरपा से शामा, चलती है सारी सृष्टि” – राधा की कृपा से सृष्टि का संचालन होता है। भजन में यह सं...

चले जाना ना मुझसे दूर माँ भजन लिरिक्स - Chale Jana Na Mujhse Dur Maa Bhajan Lyrics

चित्र
चले जाना ना मुझसे दूर माँ  लिरिक्स माँ मेरी माँ माँ मेरी माँ   आ .. आ .. आ .. आ ..  चले  जाना ना मुझसे दूर माँ  तेरा बेटा बड़ा मजबूर  माँ मेरी माँ ,माँ मेरी माँ   आ .. आ .. आ .. आ ..  दुनिया तेरी माँ बड़ा ही सताती है  जान के मैया तेरी याद बड़ी आती है  कभी होना ना मुझसे दूर माँ तेरा बेटा बड़ा मजबूर  चले  जाना ना मुझसे दूर माँ  तेरा बेटा बड़ा मजबूर  माँ मेरी माँ माँ मेरी माँ   तेरा भगत माँ तुझको पुकारे  शेरो वाली मैया मेरी ममता वारे कभी होना ना मुझसे दूर माँ तेरा बेटा बड़ा मजबूर  माँ मेरी माँ माँ मेरी माँ   चले  जाना ना मुझसे दूर माँ  तेरा बेटा बड़ा मजबूर  माँ मेरी माँ माँ मेरी माँ   🌸 चले जाना ना मुझसे दूर माँ भजन – दिल को छू लेने वाला मां का भजन  🕉️ परिचय माँ वो शब्द है जिसमें सारा संसार समाया है। जब हम दुखी होते हैं, तो सबसे पहले “माँ” ही याद आती है। यही भाव इस सुंदर भजन “चले जाना ना मुझसे दूर माँ” में झलकता है। यह भजन एक बेट...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं