दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ लिरिक्स - Dayalu Tumhari Daya Chahta Hu Lyrics
दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ लिरिक्स दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ, चरणों में थोड़ी जगह चाहता हूँ, अज्ञानता ने डेरा जमाया, किया मन को चंचल ऐसा लुभाया, लेलो शरण में शरण चाहता हूँ, दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ, उठे चाहे अंधी तूफ़ान आये, मेरे मन को भगवान दिगा नहीं पाए, विश्वाश तेरा ऐसा चाहता हूँ, दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ नजरे कर्म अगर हुई ना तुम्हारी, रहे गी उजड़ती आशा की कयारी, खिले फूल गुलशन सदा चाहता हूँ, दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ विनती सुनो न मेरी कन्हियाँ, मिले भीख तेरी दया की कन्हियाँ, नंदू दीवाना बनु चाहता हूँ, दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ Bhakti Bhajan Song Details Song :- Dayalu Tumhari Daya Chahta Hu Singer:-Sanjay Mittal Lyrics :-SHYAM AGGARWAL ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान...