संदेश

मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स - Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics

चित्र
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - हे भोले शंकर पधारो  ओ बाबा ...... ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ....... बन के मन का मीत मेरे मुझको मिला तू तुमने पोंछ डाले मेरी अँखियो के आंसू ओ बाबा हाय ...... ओ बाबा सर पे हाथ धार के दिया मुझे हौंसला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ....... रूठा ज़माना एक तू ही नहीं रूठा मुझसे है बाबा तेरा दर नहीं छूटा ओ बाबा हाय .... ओ बाबा दर तेरे आने का ना टूटा सिलसिला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ..... रोमी को तेरे रहते कुछ ना कमी है बड़ी मौज से कटरही ज़िन्दगी है ओ बाबा हाय ...... ओ बाबा भक्ति का तेरी पाया ऐसा सिला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ...... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila   Singer:-Sheetal Pandey   Lyrics  :-Sardar Romi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता...

जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो लिरिक्स - Jiyu Jab Tak Tere Charno Ki Ebadat De Do Lyrics

चित्र
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - मेरे मेहबूब क़यामत होगी   मुझे मेंरे श्याम मोहब्बत दे दो जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो तेरी कृपा ना रूठे कभी ,  साथ तेरा ना छूटे कभी रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी सांस बिन जी भी लूँ , तेरे बिन ना जियूं भूले से भी ना भुलाना मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर कोई भी हो पहर , सांझ या दोपहर गाऊं मैं तेरा ही तराना मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो जब तक ये मेरा जीवन रहे नज़रों में तेरा दर्शन रहे लबपे तेरा ही सुमिरन रहे जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो और कोई ना आस है सोनू को बस ये ही राहत दे दो जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Jiyu Jab Tak Tere Charno Ki Ebadat De Do   Singer:-Bulbul Agarwal   Lyrics  :-Aaditya Modi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूच...

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स - Lene Aaja Khatu Wale Ringas Ke Us Mod Pe Lyrics

चित्र
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले, अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा ये तोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। तीन बाण के कलाधारी, कला मुझे भी दिखा दे तू, जैसे दर्शन सबको देता, वैसे मुझे करा दे तू, अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे, दोनों हाथ जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मैं ना जानूँ पूजा अर्चन, तुझको अपना मान लिया, तू ही दौलत तू ही शौहरत, इतना बाबा जान लिया, अपना बना ले इस मित्तल को, दिल को दिल से जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। मुझको है विश्वास मुझे तू, इक दिन बाबा तारेगा, तुझ पे भरोसा करने वाला, जग में कभी ना हारेगा, जिनपे किया भरोसा मैंने, छोड़ गए वो रोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेके आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस ...

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स - Gajab Mere Khatu Wale Gajab Thare Thath Nirale Lyrics

चित्र
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  लिरिक्स गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  सेठो के सेठ बाबा श्याम है खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है, सारी दुनिया में गूंजे इनका जैकारा है, श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है सब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे काम बना कर खाटू में तुझको बुलावे गे खाटू में प्यारे तेरा जी सा लग जाएगा झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है जिस ने भी बाबा की पवन ज्योत जलाई है पल में उसने श्याम धनि से खुशिया पाई है होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा खुश हो कर श्याम धनी की महिमा गायेगा गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्याम है कहे कन्हिया एक बार श्री राम बोल कर देख किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले सेठो के सेठ बाबा श्या...

मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स - Mai Ladla Khatu Wale Ka Lyrics

चित्र
मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटु वाले का  भारत में राजस्थान है, अजी जयपुर जिसकी शान है, जयपुर के पास ही रिंगस है, रिंगस से उठता निशान है, भगतों के पालनहारे का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का  दुनिया में निराली शान है, कहलाता बाबा श्याम है, कोई फूल चढ़ा ले जाता है, कोई छपन भोग लगाता है, सब को खुश रखने वाले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का जो मैंने कभी ना सोचा था, जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था, मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया, मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया, कन्हैयाँ मुरली वाले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का  ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का Bhakti Bhajan Song Detai...

खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स - Khatu Wale Shyam Dhani Mane Chaska Ek Teri Yaari Ka Lyrics

खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का,  ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का, मैं सीधा साधा जाट सु बाबा तने मिलन आया सु, ना माँगन ताहि आया बाबा दर्शन खातिर आया सु, तू बिन बोले ही देदे है सुन रखाया है दिल दारी का, ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का, मेरे खेत में तेरी रेट में कोई घना फर्क न हो रा से, मेरा खेत तेरा रेट दोनों बाबा हरा भरा ही हो रहा से, ना कर्जा कर मने कमाना इजात दरी का, ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का, तेरे खातिर थोड़ी मिठाई बाबा घर से लेकर आया हु, घर का बेसन और देसी घी मिलवा कर लाया सु, भोग लगा ले मेरे सांवरियां मने मजा सा आ जाये यारी का, ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का, तेरे दर्शन करके यु लगाया जैसे गंगा जी में नहा लिया जी, मित्तल के संग जाके बाबा हारे हारे गा लिया जी, के करना मैं इब बाबा इस झूठी यारी का, ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Khatu Wale Shya...

खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स - Khatu Wala Shyam Dhani Mera Yaar Hai Lyrics

चित्र
खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले ओ ढोलना  जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है  वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है मेरा यार है वो मेरा यार है जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता भगतो से पूछ कर देखो कैसे ये काम है करता इनके भगतो के आगे सब लाचार है मेरा यार है वो मेरा यार है जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है जीते की दुनिया सारी हारे के ये है सहारे गिरते को आप उठाते ऐसे है श्याम हमारे जो कहलाते दुनिया में लख दातार है मेरा यार है वो मेरा यार है जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है दुनिया में देव हज़ारो पर ये है मेरे अपने खाटू जाके ही सबके सच्चे होते सारे सपने बस इनके भरोसे ‘मित्तल’ का परिवार है मेरा यार है वो मेरा यार है जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है वो खाटू वाला श्...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं