मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स - Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Lyrics
मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - हे भोले शंकर पधारो ओ बाबा ...... ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ....... बन के मन का मीत मेरे मुझको मिला तू तुमने पोंछ डाले मेरी अँखियो के आंसू ओ बाबा हाय ...... ओ बाबा सर पे हाथ धार के दिया मुझे हौंसला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ....... रूठा ज़माना एक तू ही नहीं रूठा मुझसे है बाबा तेरा दर नहीं छूटा ओ बाबा हाय .... ओ बाबा दर तेरे आने का ना टूटा सिलसिला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ..... रोमी को तेरे रहते कुछ ना कमी है बड़ी मौज से कटरही ज़िन्दगी है ओ बाबा हाय ...... ओ बाबा भक्ति का तेरी पाया ऐसा सिला मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला ओ बाबा ...... Bhakti Bhajan Song Details Song :-Mujhko Jo Kuch Mila Tere Dar Se Mila Singer:-Sheetal Pandey Lyrics :-Sardar Romi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता...