संदेश

भक्त पुंडलिका साठी उभा राहिला विटेवरी लिरिक्स - Bhakt Pundalika sathi Ubha Rahila Vitevari Lyrics

चित्र
भक्त पुंडलिका साठी उभा राहिला विटेवरी लिरिक्स भक्त पुंडलिकासाठी उभा राहिला विटेवरी  धनी मलाही दाखवा ना विठूरायाची पंढरी तिथ नांदतो श्रीहरी हिला दाखवा पंढरी -२ तो भक्त पुंडलिक होता पापी आणि दुष्ट आई बापाची केली सेवा सारे पाप झाले नष्ट भक्ती पाहून भक्ताला आला भेटाया श्रीहरी धनी मलाही दाखवा ना विठूरायाची पंढरी तिथ नांदतो श्रीहरी हिला दाखवा पंढरी -२ एका वेश्येची मुलगी भक्ती करून धन्य झाली कान्होपात्राला देवान मंदिरात जागा दिली संत चोखोबा शेजारी आहे नामदेव पायरी धनी मलाही दाखवा ना विठूरायाची पंढरी तिथ नांदतो श्रीहरी हिला दाखवा पंढरी -२ सखुबाई जनाबाई मुक्ताबाई बहिणाबाई त्यांचे अभंग ऐकुनी मन आनंदित होई हरी नामाच्या गजरात सुख मिळेल संसारी धनी मलाही दाखवा ना विठूरायाची पंढरी तिथ नांदतो श्रीहरी हिला दाखवा पंढरी -२ भक्त पुंडलिकासाठी उभा राहिला विटेवरी धनी मलाही दाखवा विठूरायाची पंढरी तिथ नांदतो श्रीहरी हिला दाखवा पंढरी -२ Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bhakt Pundalika sathi Ubha Rahila Vitevari   Singer:- Shakuntala Jadhav   Lyrics...

जगी जीवनाचे सार घ्यावे जाणूनी सत्वर लिरिक्स - Jagi Jiwanache Saar Ghyave Januni Satwar Lyrics

जगी जीवनाचे सार घ्यावे जाणूनी सत्वर लिरिक्स जगी जीवनाचे सार घ्यावे जाणूनी सत्वर॥  जैसे ज्याचे कर्म तैसे फळ देतो रे ईश्वर॥ क्षणीक सुखासाठी अपुल्या, कुणी होतो नितीभ्रष्ट, कुणी त्यागी जीवन अपुले दुःख जगी करण्या नष्ट, देह करी जे जे काही आत्मा भोगितो नंतर, जैसे ज्याचे कर्म तैसे फळ देतो रे ईश्वर, ज्ञानी असो की अज्ञानी, गती एक आहे जाण, मृत्यूला न चुकवी कोणी थोर असो अथवा सान, सोड सोड माया सारी आहे जग हे नश्वर, जैसे ज्याचे कर्म तैसे फळ देतो रे ईश्वर, मना खंत वाटूनी ज्याचे, शुद्ध होई अंतःकरण, क्षमा करी परमेश्वर त्या जातो तयाला जो शरण, अंत पृथ्वीचा मग आला युगे चालली झरझर, जैसे ज्याचे कर्म तैसे फळ देतो रे ईश्वर, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jagi Jiwanache Saar Ghyave Januni Satwar   Singer:- Prahlad Shinde   Lyrics  :-Anant Patil ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के ...

अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है लिरिक्स - Anmol Tera Jiwan Yu Hi Gawa Raha Hai Lyrics

चित्र
अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - आये हो मेरी जिंदगी में  अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है  किस और तेरी मंजिल,किस ओर जा रहा है अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है सपनो की नीद में ही,यह रात ढल न जाये, पल भर का क्या भरोसा,कही जान निकल न जाये, गिनती की है ये साँसे यूँ ही लुटा रहा है, किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है, जायेगा जब यहाँ से कोई न साथ देगा, इस हाथ जो दिया है उस हाथ जा के लेगा, कर्मो की है ये खेती फल आज पा रहा है, किस और तेरी मंजिल,किस और जा रहा है, ममता के बन्धनों ने क्यों आज तुझको घेरा सुख में सभी है साथी कोई नहीं है तेरा तेरा ही मोह तुझको कब से रुला रहा है किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है जब तक है भेद मन में भगवान से जुदा है खोलो जो दिल का दर्पण इस घर में ही खुदा है सुख रूप हो के भी दुःख आज पा रहा है किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Anmol Tera Jiwan Yu Hi Gawa Raha Hai   Singer:- Pujya Rajan Jee   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख स...

श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना लिरिक्स - Shyam Prabhu Mere Par Bhi Kripa Kar Do Na Lyrics

चित्र
श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना लिरिक्स जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना , झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना। कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना मैं रोज तेरे दर आता हूं कभी मेरे घर भी आया करो खाटू में बुलाकर सांवरिया अपना दर्शन दिखलाया करो इतनी सी बात मेरी पूरी कर दो ना झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना। कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना तीन शीशियां इत्र की तेरे दर पर लेकर मैं आऊ दो तुम्हें चढ़ा दूं सांवरिया एक वापस घर को ले आऊ इत्र के जैसी बाबा खुशबू कर दो ना झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना। कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना अभी लिखता है तेरा सांवरिया तेरी कृपा से ही गाता है तेरे प्रेमी के संग कीर्तन में तेरे भजनों को सुनाता है लिखता रहूं मेरे बाबा ऐसा वर दो ना। झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना। कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Shyam Prabhu Mere Par Bhi Kripa Kar Do Na   Singer:- Abhi Goyal   Lyrics  :-Abhi Goyal ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है ...

श्याम नगरी में मकान होना चाहिये लिरिक्स - Shyam Nagari Me Makan Hona Chahiye Lyrics

चित्र
श्याम नगरी में मकान होना चाहिये लिरिक्स मुझको तो बस मेरे श्याम बाबा चाहिये | श्याम नगरी में मकान होना चाहिये | बाबा तेरी नगरी में मकान होना चाहिये | हर दिन बाबा तेरे दर पे मैं आऊंगा | रोज सुबह शाम तेरे दर्शन पाऊंगा | मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिये | श्याम नगरी में मकान होना चाहिये || हमको तो दिखता है एक ही सपना || बाबा श्याम जपना और बाबा श्याम अपना || श्यामकुंड में नहाकर तेरे दर पे मैं आऊंगा | जितने किए पाप मैने सब धो जाऊंगा || मुझको तो बस बाबा प्यार तेरा चाहिये | श्याम नगरी में मकान होना चाहिये | ना पैसा लगता है , ना खर्चा लगता है || जय - जय श्याम नाम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है || तेरी ही किरपा से बाबा से सारा ये संसार है || हम भक्तों पर भी तो बाबा तेरा आशीर्वाद है || तेरी ही किरपा से मेरा काम होना चाहिए | तेरी ही किरपा से सारे काम होने चाहिए || श्याम नगरी में मकान होना चाहिए || Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Shyam Nagari Me Makan Hona Chahiye   Singer:- Chintu Aggarwal   Lyrics  :-Goldie Chauhan ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश ...

साथ खड़ा हु रक्षक बनके लिरिक्स - Sath Khada Hu Rakshak Banke Lyrics

चित्र
साथ खड़ा हु रक्षक बनके लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - मेरे नैना सावन भादो   मेरे होते क्यों घबराये  काहे को नीर बहाए  श्याम यही समझाए  साथ खड़ा हु रक्षक बनके  काहे तू देख ना पाए  श्याम यही समझाये  सुख दुःख खेल रहे  तुमसे आँख मिचोली  एक सिक्के के ये दो पहलु  आते जाते रहेंगे  रंग दिखाते रहेंगे  मोह माया के इन रंगों में  काहे को तू भरमाये  श्याम यही समझाये जीवन जीना पड़ेगा  खुद से लड़ना पड़ेगा  मुश्किल आती हल भी लाती  कुछ तो पाठ पढ़ाती नित नयी रह दिखाती  इस दुनिया की कोई भी ताकत  तुझको हिला ना पाए  श्याम यही समझाये मुझपे भरोसा करले  इतनी बात समझले  इक इक आंसू तेरा मोहित  व्यर्थ ना बहने दूंगा  तुझको ना डूबने दूंगा  दिल की बाते कह दे मुझसे  काहे को तू शरमाये  श्याम यही समझाये मेरे होते क्यों घबराये  काहे को नीर बहाए  श्याम यही समझाए  साथ खड़ा हु रक्षक बनके  काहे तू देख ना पाए  श्याम यही समझाये  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Sat...

ये लखदातारी है लीले असवारी है लिरिक्स - ye Lakhdatari Hai Lile Awatari Hai Lyrics

चित्र
ये लखदातारी है लीले असवारी है लिरिक्स ये लखदातारी है लीले असवारी है तीन बाणधारी बाबा श्याम करते सदा भक्तो पे दया  शीश दान देकर के, इसने वरदान था पाया कलयुग में भक्तो का, बाबा श्याम ये कहलाया हारे का,दूँगा का साथ,दूँगा साथ वचन था माँ को दिया ये लखदातारी है लीले..... रूठी है किस्मत जिनकी, नही जिनका कोई सहारा हाथ पकड़ता उनका, जो जग में बेसहारा दानी है,दातार है,दातार है, माँ मोर्वी का लाल ये लखदातारी है लीले..... निर्बल को बल निर्धन को, माया मेरे श्याम है देते हारे को जीत दिलाकर, अपनी शरण मे लेते "रूबी रिधम" की मेरे साँवरे, मेरे साँवरे,ने हर पल रखी लाज ये लखदातारी है लीले..... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- ye Lakhdatari Hai Lile Awatari Hai   Singer:- Indu Sharma   Lyrics  :-Ruby Garg (Ruby Ridham) ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं