रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है लिरिक्स - Ro Rahi Ankhe Meri Hasta Jamana Hai Lyrics
रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है लिरिक्स सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है मुश्किलों में घिर गया तेरा दिवाना है आजा अब तो तेरे बिन कौन सुने मेरी बात मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ हर कदम पर क्यू भला मैं मार खाता हूँ जीतना चाहु मगर में हार जाता हूँ आजा अब तू देखले मेरे ये हालात मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ Bholenath Ke Bhakti Bhajan Song Song :- Ro Rahi Ankhe Meri Hasta Jamana Hai Singer:- Gajendra Pratap Singh, Nikhar Juneja, Ravindra Pratap Singh Lyrics :- Gajendra Pratap Singh ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम...