मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की लिरिक्स - Mai To Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki Lyrics
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की लिरिक्स
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता कीजय जय संतोषी माता जय जय माँ ॥
बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे ।
बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे ।
क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों मे ।
दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे ।
नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,
झांकी निहारो रे ॥
सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे ।
नित्त झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर मे ।
सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे ।
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे ।
दीप धरो धूप करो, प्रेम सहित भक्ति करो,
जीवन सुधारो रे ॥
बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे ।
बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे ।
क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों मे ।
दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे ।
नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,
झांकी निहारो रे ॥
सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे ।
नित्त झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर मे ।
सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे ।
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे ।
दीप धरो धूप करो, प्रेम सहित भक्ति करो,
जीवन सुधारो रे ॥
- जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी आरती लिरिक्स
- अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती लिरिक्स
- ॐ जय लक्ष्मी माता आरती लिरिक्स
- जय देवी तुळजा अंबाई तुळजा भवानी आरती लिरिक्स
- करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां आरती लिरिक्स
- जय देवी जय देवी अम्बे पाटना माते आरती लिरिक्स
- लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स
- परब्रह्म रूपिणी माते महालक्ष्मी आरती लिरिक्स
- लईयो लईयो भवानी माँ आरती अम्बे की आरती लिरिक्स
Bhakti Bhajan Song Details
Movie: Jai Santoshi Maa
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें