संदेश

मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स - Mera Aaj Bhi Tu Hai Mera Kal Bhi Tu Hai Lyrics

चित्र
मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है,  मेरी हर एक मुश्किल का हल भी तु है, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है. ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.... तु ही बिगाड़े तु ही सवाँरे, तेरा खेल बड़ा है न्यारा, बन सहाय तु मेरा हर पल, जब जब मैंने दिल से पुकारा, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है..... ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है…… तेरे बिन मै कुछ भी नहीं हु, तुझसे ही सर मेरे जीवन का, शिव तुझसे ही मेरी खुशियां है, तुझसे ही नाता मेरे तन मन का, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है..... ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है... जब जब मैंने अरज लगायी, तेरी करुना तब तब पायी, बिन मांगे ही सब दे डाला, ...

फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा है लिरिक्स - Fir Kaun Bigadega Jab Ram Sahara Hai Lyrics

चित्र
फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा है लिरिक्स निर्बल हो कर कोई,  जब उन्हें पुकारा है, फिर कौन बिगाड़ेगा, जब राम सहारा है, निर्बल होकर कोई।। पतवार पे हो रघुवर  तूफान से क्या डरना  जब काम हो रघुवर का  तो क्या जीना क्या मरना  रघुनाथ के भक्तों का  वो बुलंद सितारा है  निर्बल हो कर कोई,  जब उन्हें पुकारा है, फिर कौन बिगाड़ेगा, जब राम सहारा है, निर्बल होकर कोई।। कोई राम राम कहता, कोई शिव शिव कहता है, कोई कृष्णा राधे राधे, कोई ध्यान लगाता है, ये भी  हमे  प्यारा है, वो भी  हमे प्यारा है, निर्बल हो कर कोई,  जब उन्हें पुकारा है, फिर कौन बिगाड़ेगा, जब राम सहारा है, निर्बल होकर कोई।। मैने जीवन सौप दिया, रघुनाथ के हाथों में, कब पार लगाएंगे  नैया मेरी हाथों से  रघुनाथ के भक्तों का, कोई कुछ न बिगाड़ा, निर्बल हो कर कोई,  जब उन्हें पुकारा है, फिर कौन बिगाड़ेगा, जब राम सहारा है, निर्बल होकर कोई।। तकलीफ़े जीवन मे  आणि और जानी है  डरना मुसीबत से  तेरी नादानी है  हनी तू भी कभी दुख मे हिम्...

जुड़ गया जब से नाता राम से लिरिक्स - Jud Gaya Jab Se Nata Ram Se Lyrics

चित्र
जुड़ गया जब से नाता राम से लिरिक्स जुड़ गया जब से नाता राम से मतलब नहीं मुझे किसी काम से राम की जब से दया मिली है,  किस्मत मेरी तब से खुली है राम कृपा से दुख की ये रातें,  जीवन में खुशियों में ढली हैं अंतर्मन की डोर बंधी  प्रभु राम के धाम से जुड़ गया जब से नाता राम से,  जुड़ गया जब से नाता राम से बस इतनी ही विनय करें हम,  ध्यान राम का सदा धरें हम राम की दृष्टि जो हो जाए  राम नाम मन धीर धरें हम हर दिन का आरंभ करें  श्री राम के नाम से जुड़ गया जब से नाता राम से मतलब नहीं मुझे किसी काम से दीन हीन दुखियों के दाता,  करुणा सिंधु भाग्य विधाता आनंद मंगल के घन बरसें,  जब जुड़ जाता राम से नाता राम नाम है मुक्ति दिलाता  क्रोध और काम से जुड़ गया जब से नाता राम से मतलब नहीं मुझे किसी काम से Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Jud Gaya Jab Se Nata Ram Se   Singer:-  Manoj Negi   Lyrics  :- Shardul Rathod ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृ...

आ जाओ बजरंगी अब तेरा सहारा है लिरिक्स - Aa Jao Bajarangi Ab Tera Sahara Hai Lyrics

चित्र
आ जाओ बजरंगी अब तेरा सहारा है लिरिक्स मझधार मे है नैया  और दूर किनारा है  आ जाओ बजरंगी  अब तेरा सहारा है संकट मोचन आओ  दुखियों ने याद किया  हे पवनपुत्र मन से  हमने फरीयाद किया  तुमने तो हम जैसे  लाखों को उबरा है  आ जाओ बजरंगी  अब तेरा सहारा है जैसे सीता माँ को  जा धीर बँधाया था  और जैसे विभीषण को सतमार्ग बताया था  वैसी ही आस लिए  हमने भी पुकारा है  आ जाओ बजरंगी  अब तेरा सहारा है जिस भी गुलशन के तुम  रखवाले बन जाते  भूले से वहाँ फिर तो  दुख दर्द नहीं आते  भारी हर संकट पे  एक तेरा इशारा है  आ जाओ बजरंगी  अब तेरा सहारा है Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Aa Jao Bajarangi Ab Tera Sahara Hai   Singer:-  Ram Kumar Lakha   Lyrics  :- Ravi Gulshan ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले ...

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं लिरिक्स - Shri Mahakal Aisa Vardan Do Gungan Tumhara Sunata Rahu Lyricsna

चित्र
श्री महाकाल ऐसा वरदान दो गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं लिरिक्स श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,  गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं, संसार में जब जब जनम मिले, तो महाकाल नगरी में आता रहूं, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥ किसी बगिया की डाली का फूल बनु, तो महाकाल नगरी में खिलता रहूं, किन्ही हाथों से तोडा जाऊं अगर, शिव मंदिर में खुशबु उड़ाता रहूं, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥ संगेमरमर का कोई जो पत्थर बनू, तो महाकाल मंदिर पे सजता रहूँ, कोई पानी से मुझको धोया करे, शिव मंदिर की शोभा बढ़ाता रहूँ, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥ गर सर्पो की योनी में जीवन मिले, शिवजी के गले से मैं लिपटा रहूँ, आठों याम ही सेवा करता रहूँ, शिव मस्तक पे फन को फैलाता रहूँ, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥ गर क्षिप्रा सलिला का पानी बनू, तो महाकाल नगरी में बहता रहूँ, भक्त भर भर के गागर चढ़ाते रहे, महाकाल के चरण धुलाता रहूँ, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं ॥ शिव भोले के प्याले की...

मुरली वाले ने घेर लई अकेली पनिया गई लिरिक्स - Murali Wale Ne Gher Lai Akeli Paniya Gayi Lyrics

चित्र
मुरली वाले ने घेर लई अकेली पनिया गई लिरिक्स निकली नगर से कभी अकेली  जब भी निकली संग सखी सहेली एक छलिये को देख के अपना  सुधबुध भूल गई  मुरली वाले ने घेर लई  अकेली पनिया गई मै तो गई थी जमुना तट पे  कान्हा खड़ा था रे पनघट पे  खड़ी मुझको री देर भई  अकेली पनिया गई मुरली वाले ने घेर लई  अकेली पनिया गई श्याम ने मेरी चुनरी झटकी सर से मेरे गिर गई मटकी  बैरी बैया मरोड़ गई  अकेली पनिया गई मुरली वाले ने घेर लई  अकेली पनिया गई बड़ा नटखट है श्याम सावरिया  रंग डारी मेरी कोरी चुनरिया  मेरी गागरिया फोड़ दई  अकेली पनिया गई मुरली वाले ने घेर लई  अकेली पनिया गई लाख कही पर एक ना मानी  भरने ना दे वो मोहे पानी  मारे लाज के मै मर गई  अकेली पनिया गई मुरली वाले ने घेर लई  अकेली पनिया गई krishna gavlan Bhakti Bhajan Song   Song  :- Murali Wale Ne Gher Lai Akeli Paniya Gayi   Singer:-  GUNJAN PANDEY   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अ...

मगन है राम धुन में जो भगत उनका निराला है लिरिक्स - Magan Hai Ram Dhun Me Jo Bhagat Unaka Nirala Hai Lyrics

चित्र
मगन है राम धुन में जो भगत उनका निराला है लिरिक्स सभी देवों से इस संसार में,  एक देव प्यारा है, वो दीनो हिनो और दुखियों का, बस एक सहारा है, जो पल में दूर कर देता है, संकट नाम जपने से, पवनसुत केसरी नंदन, वो बजरंगी हमारा है, वो बजरंगी हमारा है॥ मगन है राम धुन में जो, भगत उनका निराला है, करे सब दूर संकट जो, अंजनी माँ का लाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ मेरे हनुमान के जैसा, नहीं कोई देव न्यारा है, शरण में आ गया जो भी, उसे हनुमत ने संभाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ सुने विनती सभी की जो भी  इनको याद करता है, हर एक संकट मेरे बजरंगी ने, भक्तो का टाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ झुकाकर शीश चरणों में, सुनाया हाल जिसने भी, भरे भंडार खुशियों से, मेरा बजरंगी बाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ दीवानी राम की दुनिया, राम जिनके दीवाने है, मुसीबत से प्रभु श्री राम को, पल में निकाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ नहीं विद्वान कोई है, मेरे हनुमत सा दुनिया में,...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण57 हंसराज रघुवंशी के भजन51 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 भजन लिस्ट36 आरती35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन15 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं